Mahindra First Choice Store: महिंद्रा करेगी 50 ‘फर्स्ट चॉइस स्टोर’ का उद्घाटन, जानें

भारत में महिंद्रा अपने यूज्ड कार बिजनेस 'महिंद्रा फर्स्ट चॉइस' के नेटवर्क में विस्तार कर रही है। कंपनी 24 अक्टूबर को देश भर में 50 नए महिंद्रा फर्स्ट चॉइस शोरूम का उद्घाटन कर रही है। इन 50 फर्स्ट चॉइस स्टोर को देश के छोटे-बड़े शहरों में खोला जाएगा। इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और पटना जैसे शहर शामिल हैं।

Mahindra First Choice Store: महिंद्रा करेगी 50 ‘फर्स्ट चॉइस स्टोर’ का उद्घाटन, जानें

कोरोना वायरस से आई मंदी के दौर में 50 नए डीलरशिप खोलना महिंद्रा के तरफ से एक बड़ा कदम है। महिंद्रा अपने यूज्ड कार बिजनेस का देश भर में विस्तार करना चाहती है। कोरोना महामारी के कारण आई मंदी के चलते लोगों के बीच सकेंड हैंड कारों की मांग बढ़ी है। जिसको देखते हुए महिंद्रा ने इस क्षेत्र में व्यापार को बढ़ाने की संभावनाएं तलाश रही है।

Mahindra First Choice Store: महिंद्रा करेगी 50 ‘फर्स्ट चॉइस स्टोर’ का उद्घाटन, जानें

महिंद्रा फर्स्ट चॉइस स्थानीय कार डीलरों और फ्रेंचाइजी के सहयोग से व्यापार को बढ़ा रही है। इससे पहले कंपनी ने 30 जून को एक साथ 34 स्टोर का उद्घाटन किया था। कंपनी का लक्ष्य इस साल के अंत तक 1100 फर्स्ट चॉइस स्टोर खोलने का है।

Mahindra First Choice Store: महिंद्रा करेगी 50 ‘फर्स्ट चॉइस स्टोर’ का उद्घाटन, जानें

महिंद्रा ने बताया है कि देश के टियर-2 और टियर-3 कोरोना की मंदी से जल्दी बहार आ रहे हैं। ऐसे शहरों में लोग सेकंड हैंड कार खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इन शहरों में कंपनी अधिक स्टोर खोलेगी ताकि मांग की पूर्ती की जा सके।

Mahindra First Choice Store: महिंद्रा करेगी 50 ‘फर्स्ट चॉइस स्टोर’ का उद्घाटन, जानें

महिंद्रा फर्स्ट चॉइस पर पुरानी कारों को खरीदने और बेचने के पहले 118 प्रकार का परिक्षण और जांच किया जाता है। बता दें कि नई महिंद्रा थार 2 अक्टूबर को लॉन्च कर दी गई है और अब तक कंपनी ने 15,000 यूनिट से अधिक की बुकिंग प्राप्त कर ली है।

Mahindra First Choice Store: महिंद्रा करेगी 50 ‘फर्स्ट चॉइस स्टोर’ का उद्घाटन, जानें

नए थार को 9.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उतारा गया है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नए महिंद्रा थार को तीन रूफ टॉप वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें सॉफ्ट टॉप, कनवर्टिबल टॉप, और हार्ड टॉप/फिक्स्ड टॉप शामिल हैं।

Mahindra First Choice Store: महिंद्रा करेगी 50 ‘फर्स्ट चॉइस स्टोर’ का उद्घाटन, जानें

बता दें की कंपनी नई स्कार्पियो और महिंद्रा एक्सयूवी 500 की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी नए स्कॉर्पियो को 'स्कॉर्पियो स्टिंग' के नाम से उतार सकती है। कंपनी ने हाल ही में इसी नाम से स्कॉर्पियो का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra to inaugurate 50 First Choice store in a single day details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 24, 2020, 10:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X