Mahindra-Ford Joint Venture: महिंद्रा और फोर्ड जॉइंट वेंचर के तहत करेगी कारों का निर्यात

महिंद्रा बहुत जल्द ही भारत से फोर्ड की कारों का दुनिया भर में निर्यात शुरू कर सकती है। महिंद्रा और फोर्ड मोटर्स ने एक जॉइंट वेंचर के तहत साझेदारी की है जिसके तहत महिंद्रा अपनी कारों को फोर्ड के नाम पर यानि ब्रांड बैजिंग करके साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बाजार में बेचेगी।

Mahindra-Ford Joint Venture: महिंद्रा और फोर्ड जॉइंट वेंचर के तहत करेगी कारों का निर्यात

लॉकडाउन में अधिकतर भारतीय कंपनियों ने घरेलू बाजार में कारों की बहुत कम बिक्री की है जबकि निर्यात में कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान कंपनियों ने 6,77,000 कारों का निर्यात किया है। इससे यह साफ है कि निर्यात में भी बाजार काफी बड़ा है और इससे राजस्व के महत्वपूर्ण श्रोत के रूप में देखा जा रहा है।

Mahindra-Ford Joint Venture: महिंद्रा और फोर्ड जॉइंट वेंचर के तहत करेगी कारों का निर्यात

फोर्ड से जॉइंट वेंचर के तहत महिंद्रा बहार के बाजार में विस्तार करना चाहती है ताकि अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी बेहतर राजस्व प्राप्त हो सके। जॉइंट वेंचर में महिंद्रा अपनी कारों की बिक्री के साथ फोर्ड की कारों के लिए भी अच्छा बाजार स्थापित करना चाहती है।

Mahindra-Ford Joint Venture: महिंद्रा और फोर्ड जॉइंट वेंचर के तहत करेगी कारों का निर्यात

महिंद्रा दक्षिण अफ्रीका, चिली और ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया भर के विभिन्न बाजारों में भारत से उत्पादों का निर्यात कर रही है। कंपनी अधिक उत्पादों को निर्यात बाजारों में उतरना चाहती है लेकिन चिंतित है कि मौजूदा वैश्विक फुटप्रिंट की दिशा में अपेक्षित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

Mahindra-Ford Joint Venture: महिंद्रा और फोर्ड जॉइंट वेंचर के तहत करेगी कारों का निर्यात

कंपनी ने बताया कि हम साउथ अफ्रीका के साथ नार्थ अफ्रीका के भी कुछ हिस्सों में काफी मजबूती से पकड़ बनाए हुए हैं। साउथ एशियाई देश जैसे चिली, ऑस्ट्रेलिया, न्यू-जीलैंड और कुछ अन्य देशों में हमे अपनी पकड़ मजबूत करनी है।

Mahindra-Ford Joint Venture: महिंद्रा और फोर्ड जॉइंट वेंचर के तहत करेगी कारों का निर्यात

फोर्ड के साथ कपनी के जॉइंट वेंचर में महिंद्रा की हिस्सेदारी अधिक है। जॉइंट वेंचर के तहत कई तरह के व्यापार रणनीतियां बनाई जा रही हैं। कोविड-19 के इस मुश्किल दौर में भी कंपनी ने अपना उत्पादन जारी रहा है और योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है।

Mahindra-Ford Joint Venture: महिंद्रा और फोर्ड जॉइंट वेंचर के तहत करेगी कारों का निर्यात

बता दें, कार सेफ्टी रेटिंग एजेंसी ग्लोबल एनकैप ने महिंद्रा एक्सयूवी300 को भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी का दर्जा दिया है। ग्लोबल एनकैप ने महिंद्र एक्सयूवी 300 को एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग जबकि चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra to export Ford badged cars under joint venture. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 17, 2020, 19:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X