Mahindra Thar Rear Seat Entry: नई महिंद्रा थार की पीछे सीट में जाना इतना आसान, देखें वीडियो

नई महिंद्रा थार की बुकिंग 2 अक्टूबर से देश भर में शुरू की गयी है तथा इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। नई महिंद्रा थार डिलीवरी 1 नवंबर से शुरू होने वाली है, उससे पहले कंपनी थार को देश भर के कई शहरों में टेस्ट ड्राइव व डेमो के लिए उपलब्ध करा रही है।

Mahindra Thar Rear Seat Entry: नई महिंद्रा थार की पीछे सीट में जाना इतना आसान, देखें वीडियो

नई महिंद्रा थार को तीन रूफ विकल्प के साथ लाया गया है जिसमें हार्डटॉप, सॉफ्टटॉप व ओपन रूफ शामिल है। इसके साथ ही इसमें दो तरह की सीटिंग विकल्प दी गयी है, जिसमें रियर फ्रंट फेसिंग की वजह से 4 या फिर 6 सीट का विकल्प लिया जा सकता है।

Mahindra Thar Rear Seat Entry: नई महिंद्रा थार की पीछे सीट में जाना इतना आसान, देखें वीडियो

अब हाल ही में महिंद्रा ने थार का नया वीडियो जारी करके इसके रियर सीट में कैसे एंट्री करनी है इसकी जानकारी दी है। जैसा कि सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है, इसके फ्रंट पैसेंजर सीट को टिप व स्लाइड करके पीछे सीट में घुसा जा सकता है।

Mahindra Thar Rear Seat Entry: नई महिंद्रा थार की पीछे सीट में जाना इतना आसान, देखें वीडियो

कंपनी इसके साथ ही थार को एक फैमिली वाहन के रूप में भी पेश कर रही है जिसमें चार लोग आसानी से बैठ सकते हैं तथा सिटी के साथ हाईवे का मजा भी आसानी ले सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए नई महिंद्रा थार को दो ट्रिम एएक्स व एलएक्स में लाया गया है।

Mahindra Thar Rear Seat Entry: नई महिंद्रा थार की पीछे सीट में जाना इतना आसान, देखें वीडियो

नई महिंद्रा थार को दो पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ लाया गया है जिनमें 6 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। 2020 महिंद्रा थार एएक्स की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स तथा 2.2 लीटर टर्बो डीजल, 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Mahindra Thar Rear Seat Entry: नई महिंद्रा थार की पीछे सीट में जाना इतना आसान, देखें वीडियो

इसमें पॉवर विंडो, पॉवर स्टीयरिंग, सामने दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग, मैन्युअल आईआरवीएम, फिक्स्ड सॉफ्ट टॉप, कन्वर्टिबल टॉप व हार्ड टॉप (वैकल्पिक), रियर डिफोगर (वैकल्पिक), रोल केज, 16 इंच स्टील व्हील, 6 सीट लेआउट दिया गया है।

Mahindra Thar Rear Seat Entry: नई महिंद्रा थार की पीछे सीट में जाना इतना आसान, देखें वीडियो

2020 महिंद्रा थार एलएक्स में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 6 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स तथा 2.2 लीटर टर्बो डीजल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। फीचर्स के लिहाज से इसमें एलईडी डीआरएल व फ्रंट फोग लाइट, 4 सीट लेआउट, 8 तरीके से एडजस्ट की जा सकने वाली ड्राईवर सीट दी गयी है।

इसके साथ ही फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रूफ पर स्पीकर, यूएसबी कनेक्टिविटी, कलर एमआईडी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, कन्वर्टिबल टॉप व हार्ड टॉप, सभी पैसेंजर के लिए तीन पॉइंट सीटबेल्ट, हिल स्टार्ट व डिसेंट असिस्ट दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Thar Rear Seat Entry. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 17, 2020, 11:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X