Mahindra Thar Owners Get Chocolate Box: महिंद्रा थार के ग्राहकों को मिले चॉकलेट बॉक्स, जानें क्यों

भारत में सबसे बहुप्रतीक्षित एसयूवी में से एक, 2020 नई-जनरेशन महिंद्रा थार को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर 2 अक्टूबर को लॉन्च किया था। इस एसयूवी को 9.8 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उतारा गया था। अक्टूबर 2020 तक इस एसयूवी की बुकिंग 20,000 के पार हो चुकी थी।

Mahindra Thar Owners Get Chocolate Box: महिंद्रा थार के ग्राहकों को मिले चॉकलेट बॉक्स, जानें क्यों

बता दें कि महिंद्रा थार की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में 500 नई थार को पूरे भारत में ग्राहकों तक पहुंचाया गया है। लेकिन ज्यादातर ग्राहकों के लिए इंतजार उम्मीद से ज्यादा लंबा होने वाला है, क्योंकि महिंद्रा ने थार का उत्पादन इतने बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया के लिए नहीं किया था।

Mahindra Thar Owners Get Chocolate Box: महिंद्रा थार के ग्राहकों को मिले चॉकलेट बॉक्स, जानें क्यों

महिंद्रा थार के लिए वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ता जा रहा है और कुछ मामलों में तो यह वेटिंग पीरियड 8 महीनों तक का है। इसके चलते बहुत से ग्राहक नाखुश और निराश हो गए हैं, विशेष रूप से वह ग्राहक जिनका वेटिंग पीरियड डिलीवरी देने के दावे के बाद बढ़ाई गई है।

Mahindra Thar Owners Get Chocolate Box: महिंद्रा थार के ग्राहकों को मिले चॉकलेट बॉक्स, जानें क्यों

अब ऐसी स्थिति में अपनी स्थिति को बेहतर तरीके से समझाने और अपनी कृतज्ञता दिखाने के लिए महिंद्रा अब अपने थार ग्राहकों के लिए चॉकलेट का एक बॉक्स भेज रही है। आदित्येंद्र सोलंकी एक ऐसे ही ग्राहक हैं, जिन्हें चॉकलेट का यह डिब्बा मिला है।

Mahindra Thar Owners Get Chocolate Box: महिंद्रा थार के ग्राहकों को मिले चॉकलेट बॉक्स, जानें क्यों

आदित्येंद्र का कहना है कि उन्होंने बुकिंग खुलने के पहले दिन ही नई महिंद्रा थार की बुकिंग की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि "महिंद्रा का एक अच्छा इशारा। मुझे आज सुबह पैकेज मिला। मैं इसकी सराहना करता हूं और मैं आभारी हूं, लेकिन मैं अभी भी उनका समर्थन नहीं करता हूं कि उन्होंने डिलीवरी में कैसे देरी की है।"

Mahindra Thar Owners Get Chocolate Box: महिंद्रा थार के ग्राहकों को मिले चॉकलेट बॉक्स, जानें क्यों

एक अन्य ग्राहक शान उमर हैं, जिन्होंने इस चॉकलेट के डिब्बे के साथ एक पोस्ट अपडेट की है। उन्होंने नई महिंद्रा थार की बुकिंग 5 अक्टूबर को की थी। बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि ज्यादा बुकिंग के चलते नई महिंद्रा थार के एएक्स वैरिएंट की बुकिंग बंद कर दी गयी थी।

Mahindra Thar Owners Get Chocolate Box: महिंद्रा थार के ग्राहकों को मिले चॉकलेट बॉक्स, जानें क्यों

अब जानकारी सामने आई है कि इसके मॉडल के दो अन्य वैरिएंट एएक्स व एएक्स स्टैंडर्ड को वेबसाइट से हटा दिया गया है। नई महिंद्रा थार एसयूवी में 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है। पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी व 320 एनएम टार्क देता है, वहीं डीजल इंजन 130 बीएचपी व 350 एनएम टार्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Thar Owners Get Chocolate Box Because Of Long Waiting Period Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 11, 2020, 11:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X