Mahindra Thar Modification: नई महिंद्रा थार 22 इंच के अलॉय व्हील के साथ लग रही शानदार, देखें

नई महिंद्रा थार की बिक्री शानदार चल रही है, कंपनी ने बताया कि यह मई 2021 के लिए बुक हो चुकी है। अब लोगों ने अपनी नई महिंद्रा थार को मॉडिफाई करवाना शुरु कर दिया है, कुछ दिन पहले ही हमनें एक अलॉय व्हील मॉडिफिकेशन को दिखाया था और आज हम फिर आपके लिए अलॉय व्हील मॉडिफिकेशन लेकर आये हैं।

Mahindra Thar Modification: नई महिंद्रा थार 22 इंच के अलॉय वील के साथ लग रही शानदार, देखें

नई महिंद्रा थार में नया 22 इंच अलॉय व्हील लगाया गया है जिस वजह से यह बेहद आकर्षक लग रही है, इस मॉडिफिकेशन को वेलोसिटी टायर ने किया है और सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसमें मल्टी स्पोक अलॉय व्हील लगाये गये हैं, वहीं थार के रंग को लाल रंग में रखा गया है।

Mahindra Thar Modification: नई महिंद्रा थार 22 इंच के अलॉय वील के साथ लग रही शानदार, देखें

यह एक हार्डटॉप मॉडल है जो ब्लैक, रेड व सिल्वर के कॉम्बिनेशन में बेहद आकर्षक लग रही है और इस ऑफ रोड एसयूवी को और भी स्पोर्टी लुक दे रही है। जैसे कि तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दो मॉडल को मॉडिफाई किया गया है और एक में पांच स्पोक व एक में दस स्पोक अलॉय व्हील लगाया गया है।

Mahindra Thar Modification: नई महिंद्रा थार 22 इंच के अलॉय वील के साथ लग रही शानदार, देखें

दूसरी मॉडल ब्लैक रंग की है और सिल्वर के साथ खूब जम रही है। यह भी एक हार्डटॉप मॉडल है और बेहद शानदार लग रही है। बतातें चले कि इस तरह के मॉडिफिकेशन से महिंद्रा द्वरा प्रदान की जा रही वारंटी खत्म हो जाती है। सबसे बड़ा खतरा थार के सस्पेंसन को आ सकता है क्योकि कंपनी ने इसे 16 से 18 इंच के लिए ट्यून किया है।

Mahindra Thar Modification: नई महिंद्रा थार 22 इंच के अलॉय वील के साथ लग रही शानदार, देखें

भले ही यह बड़े अलॉय व्हील आकर्षक लगते हैं, ग्रिप को बढ़ा देते हैं और कार्नरिंग को भी बढ़ा देता है लेकिन इसके कुछ घाटे भी है। बड़े टायर और व्हील लगाये जाने की वजह से वाहन का माइलेज कम हो जाता है, साथ ही स्टीयरिंग भी पहले से हार्ड हो जाता है जिस वजह से इन बातों का रखना जरूरी है।

Mahindra Thar Modification: नई महिंद्रा थार 22 इंच के अलॉय वील के साथ लग रही शानदार, देखें

इसके साथ ही बड़े आकार के टायर की वजह से इनके जल्दी खराब होने का डर भी बन रहता है, साथ ही कार से जुड़े सेंसर भी खराब हो सकते हैं जिस कारण स्पीडोमीटर गलत रीडिंग दिखा सकते हैं। हालांकि यह बड़े टायर दोनों दुनिया का संतुलन बनाये रखते हैं।

Mahindra Thar Modification: नई महिंद्रा थार 22 इंच के अलॉय वील के साथ लग रही शानदार, देखें

नई महिंद्रा थार के मॉडिफिकेशन की तो इसके पहले भी कई ओनर ने अपने कारों को मॉडिफाई करवाया है। महिंद्रा थार मॉडिफिकेशन के लिए ही जानी जाती है और बहुत सारे ओनर अपने जरूरत व पसंद के हिसाब से इसे मॉडिफाई कराते हैं। इसके पुराने वर्जन तो मॉडिफाई करने के लिए ही जाने जाते हैं।

Mahindra Thar Modification: नई महिंद्रा थार 22 इंच के अलॉय वील के साथ लग रही शानदार, देखें

नए थार को 9.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उतारा गया है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नए महिंद्रा थार को तीन रूफ टॉप वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें सॉफ्ट टॉप, कनवर्टिबल टॉप, और हार्ड टॉप/फिक्स्ड टॉप शामिल हैं।

Image Courtesy: Velocity Tyres

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Mahindra Thar Modified with 22 inch alloy wheels. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X