Mahindra Thar AX Removed: महिंद्रा थार एएक्स व एएक्स स्टैंडर्ड को वेबसाइट से हटाया गया

महिंद्रा थार को लाने के बाद से ही यह चर्चा में बनी हुई है, इसे बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। नई महिंद्रा थार को 20,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है, ऐसे में हाल ही में खबर आई थी कि इसके एएक्स वैरिएंट की बुकिंग बंद कर दी गयी है, अब इसके मॉडल के दो वैरिएंट को वेबसाइट से हटा दिया गया है।

Mahindra Thar AX Removed: महिंद्रा थार एएक्स व एएक्स स्टैंडर्ड को वेबसाइट से हटाया गया, कीमत 11.90 लाख रुपये से शुरू

महिंद्रा थार एएक्स व एएक्स स्टैंडर्ड वैरिएंट को कंपनी के वेबसाइट से चुपचाप से हटा दिया गया है, जिस वजह से यह अब एएक्स (O) में उपलब्ध है जो कि 11.90 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है। महिंद्रा थार की अधिक बुकिंग के वजह से इसका वेटिंग पीरियड 7 महीने तक चला गया है।

Mahindra Thar AX Removed: महिंद्रा थार एएक्स व एएक्स स्टैंडर्ड को वेबसाइट से हटाया गया, कीमत 11.90 लाख रुपये से शुरू

माना जा रहा है कि यह एक टेक्निकल गलती हो सकती है जिसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा लेकिन अगर इसा नहीं है तो महिंद्रा थार के बेस वैरिएंट सॉफ्ट टॉप रूफ मॉडल लेने की योजना बना रहे लोगों के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है। इस मॉडल में ही पीछे की सीट साइड फेसिंग रखी गयी है।

Mahindra Thar AX Removed: महिंद्रा थार एएक्स व एएक्स स्टैंडर्ड को वेबसाइट से हटाया गया, कीमत 11.90 लाख रुपये से शुरू

थार एएक्स 6 सीटर की कीमत 9.8 लाख रुपये से लेकर 10.85 लाख रुपये तक रही गयी है। हाल ही में शनिवार व रविवार को महिंद्रा थार की देश भर में 500 यूनिट डिलीवर किये गये हैं, इस त्योहारी सीजन में कई बड़े लोगों को भी यह एसयूवी डिलीवर की गयी है, जिसमें उदयपुर के प्रिंस व पंजाबी गायक एमी वर्क भी शामिल है।

Mahindra Thar AX Removed: महिंद्रा थार एएक्स व एएक्स स्टैंडर्ड को वेबसाइट से हटाया गया, कीमत 11.90 लाख रुपये से शुरू

महिंद्रा थार को दो ट्रिम एएक्स व एलएक्स व तीन रूफ विकल्प के साथ लाया गया है। महिंद्रा थार को 9.80 - 12.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इसके रूफ विकल्प में सॉफ्ट टॉप, कनवर्टिबल टॉप, और हार्ड टॉप/फिक्स्ड टॉप शामिल है।

Mahindra Thar AX Removed: महिंद्रा थार एएक्स व एएक्स स्टैंडर्ड को वेबसाइट से हटाया गया, कीमत 11.90 लाख रुपये से शुरू

महिंद्रा थार में नए पेट्रोल व डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल व 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी पॉवर व 320 एनएम टार्क देता है, वहीं डीजल इंजन 130 बीएचपी पॉवर व 350 एनएम टार्क देता है। इसमें नया 6 स्पीड मैन्युअल व टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Mahindra Thar AX Removed: महिंद्रा थार एएक्स व एएक्स स्टैंडर्ड को वेबसाइट से हटाया गया, कीमत 11.90 लाख रुपये से शुरू

एलएक्स वैरिएंट साधारण उपयोग के लिए है जबकि वीएक्स वैरिएंट एडवेंचर व ऑफ रोड राइड के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। पहली बार थार को पेट्रोल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, साथ ही इसमें 4 व्हील ड्राइव स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है।

Mahindra Thar AX Removed: महिंद्रा थार एएक्स व एएक्स स्टैंडर्ड को वेबसाइट से हटाया गया, कीमत 11.90 लाख रुपये से शुरू

इस ऑफ-रोड एसयूवी में 226 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है तथा इसकी वाटर वेडिंग क्षमता 650 मिमी दिया गया है। यह 6 सीटर के विकल्प में उपलब्ध है। 2020 थार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया रूफ पर लगाया गया स्पीकर, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऑन-रोड व ऑफ-रोड की रियल टाइम स्थिति को दिखाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Thar AX & AX Std removed from website. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X