Mahindra Thar Accessories Pack: महिंद्रा थार के साथ मिलेगा ‘एडवेंचर एक्ससरीज’ पैक का विकल्प, जानें

महिंद्रा थार ऑफ रोड एसयूवी की लॉन्च अब काफी नजदीक है। नए महिंद्रा थार को 2 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है। लॉन्च के साथ ही कंपनी इस कार की बुकिंग भी शुरू कर रही है। लॉन्च के पहले महिंद्रा थार के साथ मिलने वाले एक्सटर्नल और इंटरनल एक्सेसरीज पैक की संपूर्ण जानकारी लीक हुई है। इस एक्सेसरीज पैक में कई तरह के उपकरण और प्रोटेक्शन इक्विपमेंट शामिल हैं।

Mahindra Thar Accessories Pack: महिंद्रा थार के साथ मिलेगा ‘एडवेंचर एक्ससरीज’ पैक का विकल्प, जानें

महिंद्रा थार तीन वैरिएंट- एलएक्स, एएक्स और एएक्स (ओ) में उपलब्ध होगी। इन तीनो वैरिएंट के एक्सेसरीज पैक का खुलासा हुआ है। एक्सेसरीज पैक को जरूरत के भाग में बनता गया है। बता दें कि यह एक्सेसरीज पैक स्टाइलिंग, कम्फर्ट, टेक्नोलॉजी और सुरक्षा के लिहाज से उपलब्ध होंगे।

Mahindra Thar Accessories Pack: महिंद्रा थार के साथ मिलेगा ‘एडवेंचर एक्ससरीज’ पैक का विकल्प, जानें

एक्सेसरीज पैक की बात करें तो इनमे कैंडलिंग, क्रोम किट, बॉडी डिकल, अलॉय व्हील्स, फ्रंट डीआरएल, फॉग लैंप, सीट कवर, स्टीयरिंग कवर, फ्लोर मैट, मैग्नेटिक सनशेड, म्यूजिक सिस्टम, बॉडी कवर समेत कई एक्सेसरीज को उपलब्ध किया जा रहा है।

Mahindra Thar Accessories Pack: महिंद्रा थार के साथ मिलेगा ‘एडवेंचर एक्ससरीज’ पैक का विकल्प, जानें

महिंद्रा "एडवेंचर सीरीज" एक्सेसरीज पैक को भी उपलब्ध करेगी जिसमे पांच तरह के पैक दिए जाएंगे। इस सीरीज में व्हीकल प्रोटेक्शन, कैंपिंग, गोप्रो एडवेंचर कैमरा, मेंटेनेंस और अपैरल के लिए एक्सेसरीज पैक मौजूद होंगे। एडवेंचर सीरीज में थार के ऑफ रोअडिंग क्षमताओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए कस्टमाइजेशन उपलब्ध किया जाएगा।

Mahindra Thar Accessories Pack: महिंद्रा थार के साथ मिलेगा ‘एडवेंचर एक्ससरीज’ पैक का विकल्प, जानें

कैंपिंग एक्सेसरीज में ट्राई शॉवेल, डिगर शॉवेल, क्विक स्टेप, डोर हिन्ज सेटअप, फोल्डिंग चेयर दोइये जा सकते हैं। वहीं, मेंटेनेंस पैक में टायर रिपेयर किट, डिजिटल टाइप गेज, आरवी एयर कंप्रेसर दिए जाएंगे। अपैरल किट में सिम बैंड, कॉम्पैक टॉवल, आई टेक टॉवल, कूलेस्ट आर्म स्लीव और आईज लैंटर्न टॉर्च मिल सकता है।

Mahindra Thar Accessories Pack: महिंद्रा थार के साथ मिलेगा ‘एडवेंचर एक्ससरीज’ पैक का विकल्प, जानें

महिंद्रा थार को नए पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ लाया गया है, जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल व 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी पॉवर व 320 एनएम टार्क देता है, वहीं डीजल इंजन 130 बीएचपी पॉवर व 350 एनएम टार्क देता है। इसमें नया 6 स्पीड मैन्युअल व टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Mahindra Thar Accessories Pack: महिंद्रा थार के साथ मिलेगा ‘एडवेंचर एक्ससरीज’ पैक का विकल्प, जानें

कंपनी ने हाल ही में थार के पहले यूनिट की नीलामी 1 करोड़ रुपये में की है। कंपनी ने बताया है कि इस पैसे को कोविड-19 से लड़ने में खर्च किया जाएगा। दिल्ली के रहने वाले आकाश मिंडा ने थार की एक करोड़ की बोली लगाई है। थार पर सबसे अधिक कीमत की बोली लगाने वाले का खुलासा 2 अक्टूबर को किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Thar adventure accessories pack leaked details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 30, 2020, 15:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X