Mahindra Supro Ambulances: महिंद्रा ने महाराष्ट्र सरकार को सौंपी 12 सुप्रो एम्बुलेंस

महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी पवन गोयनका ने महाराष्ट्र सरकार को 12 महिंद्रा सुप्रो एम्बुलेंस भेंट की है। इन एम्बुलेंस को मुंबई के विभिन्न अस्पतालों की सेवा में लगाया जाएगा। महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे व मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर महिंद्रा के सीईओ आनंद महिंद्रा और एमडी पवन गोयनका को धन्यवाद दिया है। इन वाहनों को सीएम उद्धव ठाकरे ने बीएमसी को सौंप दिया है।

Mahindra Supro Ambulances: महिंद्रा ने महाराष्ट्र सरकार को सौंपा 12 सुप्रो एम्बुलेंस, कोरोना मरीजों की करेंगे मदद

आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर बताया है कि महाराष्ट्र सरकार 80 एम्बुलेंस खरीद रही है जिनमें कई तरह की इमरजेंसी सुविधाएं होंगी। उन्होंने ट्वीट कर एम्बुलेंस खरीदने में सरकार के अन्य मंत्रियों को भी धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दीपक फर्टिलाइजर्स और टाटा ट्रस्ट को भी मदद के लिए धन्यवाद दिया है।

Mahindra Supro Ambulances: महिंद्रा ने महाराष्ट्र सरकार को सौंपा 12 सुप्रो एम्बुलेंस, कोरोना मरीजों की करेंगे मदद

उद्धव ने कहा कि उनके आग्रह पर आनंद महिंद्रा ने विशेष एम्बुलेंस की तुरंत व्यवस्था कर दी, इस सहयोग के लिए वे उनके आभारी हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण सरकारी संसाधनों पर दबाव काफी बढ़ गया है। ऐसे में यह एम्बुलेंस काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

Mahindra Supro Ambulances: महिंद्रा ने महाराष्ट्र सरकार को सौंपा 12 सुप्रो एम्बुलेंस, कोरोना मरीजों की करेंगे मदद

बता दें, महाराष्ट्र में फाॅर्स मोटर्स भी अपने वाहनों की मदद से कई शहरों, बस्तियों और गांवों में मोबाइल डिस्पेंसरी चला रही है। इन मोबाइल डिस्पेंसरी में कोरोना टेस्टिंग की सुविधा है जिससे कोरोना संक्रमितों का पता लगाया जा रहा है।

Mahindra Supro Ambulances: महिंद्रा ने महाराष्ट्र सरकार को सौंपा 12 सुप्रो एम्बुलेंस, कोरोना मरीजों की करेंगे मदद

महाराष्ट्र में ऐसे 50 मोबाइल डिस्पेंसरी वाहन चल रहे हैं जो प्रतिदिन 2,500 लोगों की टेस्टिंग कर रहे हैं। सभी डिस्पेंसरी में डॉक्टर के साथ सपोर्ट स्टाफ और दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है। इन मोबाइल वैन में कोरोना वायरस के लक्षण को पहचानने के लिए सभी जरूरी उपकरण मौजूद हैं।

MOST READ: Mumbai Local Train Service Resume: मुंबई में लोकल ट्रेन शुरू, सिर्फ जरुरी सेवा कर्मचारियों के लिए

Mahindra Supro Ambulances: महिंद्रा ने महाराष्ट्र सरकार को सौंपा 12 सुप्रो एम्बुलेंस, कोरोना मरीजों की करेंगे मदद

महिंद्रा सुप्रो मैक्सी ट्रक और 10-सीटर पैसेंजर वैन में बाजार में उपलब्ध है। सुप्रो पैसेंजर वैन में काफी जगह दी गई है जिसके कारण इसे कई तरह के उपयोग में लाया जा सकता है। इसमें टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 45 bhp पॉवर और 98 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है।

Mahindra Supro Ambulances: महिंद्रा ने महाराष्ट्र सरकार को सौंपा 12 सुप्रो एम्बुलेंस, कोरोना मरीजों की करेंगे मदद

महिंद्रा सुप्रो में पॉवर स्टीयरिंग और हाई ग्राउंड क्लीयरेन्स मिलता है। यह वैन 19 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है जिस वजह से यह व्यावसायिक उपयोग के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें मॉडर्न डिजाइन और लुक भी मिलता है, बाजार में यह तीन रंग विकल्प में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Supro modified into mobile ambulances in Mumbai to fight COVID-19 details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X