Mahindra Sarpanch Plus Tractor Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की सरपंच प्लस 575 ट्रैक्टरों की नई रेंज

भारत में कृषि उपकरण बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी महिंद्रा ने अपने नए ट्रैक्टर सरपंच प्लस 575 को महाराष्ट्र में लॉन्च किया है। यह ट्रैक्टर मौजूदा सरपंच 575 की अपग्रेड मॉडल है। नए सरपंच रेंज की ट्रैक्टरों 30 hp से 50 hp की रेंज में पेश किया गया है। नए सरपंच रेंज के ट्रैक्टर मौजूदा मॉडलों से 2 hp अधिक पॉवर उत्पन्न करते हैं।

Mahindra Sarpanch Plus Tractor Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की सरपंच प्लस 575 ट्रैक्टरों की नई रेंज

महिंद्रा का दावा है कि नए ट्रैक्टर ज्यादा पॉवर और टॉर्क देते हैं जो खेती को अधिक आसान बनाएगा। महिंद्रा ने इन ट्रैक्टरों के इंजन में ईएलएस तकनीक का इस्तेमाल किया है जो अधिक माइलेज प्रदान करने के साथ अधिक पॉवर भी देते हैं।

Mahindra Sarpanch Plus Tractor Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की सरपंच प्लस 575 ट्रैक्टरों की नई रेंज

महिंद्रा ने बताया है कि इन ट्रैक्टरों को पूरी तरह से भारत में बनाया गया है। इन ट्रैक्टरों को महिंद्रा के स्टेट-ऑफ-द-आर्ट निर्माण संयंत्र में बनाया जा रहा है। बता दें कि एक तरफ मई में जहां कारों की बिक्री न के बराबर रही वहीं महिंद्रा के ट्रैक्टरों की बिक्री में 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Mahindra Sarpanch Plus Tractor Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की सरपंच प्लस 575 ट्रैक्टरों की नई रेंज

मई 2020 में महिंद्रा ने कुल 24,017 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल मई में 23,539 यूनिट ट्रैक्टर बेचे गए थे। कंपनी ने बताया कि कृषि क्षेत्र में हो रही तरक्की और विकास के कारण ट्रैक्टरों की बिक्री लॉकडाउन के बाद भी बेहतर रही है।

Mahindra Sarpanch Plus Tractor Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की सरपंच प्लस 575 ट्रैक्टरों की नई रेंज

वहीं लॉकडाउन में मांग न होने के कारण मई में पैसेंजर वाहन निर्माण में कंपनी ने 88 प्रतिशत की कमी की थी। बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 500 के नए मॉडलों को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। महिंद्रा इन दोनों कारों का इस साल के शुरुआत से ही टेस्टिंग का रही है।

Mahindra Sarpanch Plus Tractor Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की सरपंच प्लस 575 ट्रैक्टरों की नई रेंज

महिंद्रा ने कोरोना वारियर्स के लिए अपनी कारों पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम और डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। इस स्कीम के तहत डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, सरकारी अधिकारीयों, और आवश्यक सेवा प्रदान कर रहे लोगों के लिए महिंद्रा आकर्षक ऑफर लाई है।

Mahindra Sarpanch Plus Tractor Launched: महिंद्रा ने लाॅन्च की सरपंच प्लस 575 ट्रैक्टरों की नई रेंज

बता दें कि मई 2020 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 324 ट्रैक्टरों को विदेश में निर्यात किया है, जबकि पिछले साल मई माह में कंपनी ने 1165 ट्रैक्टरों का निर्यात किया था। मई 2020 में कंपनी ने 72 प्रतिशत ट्रैक्टर कम निर्यात किये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Sarpanch Plus 575 tractors new range launched in Maharashtra. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X