Mahindra Sales September 2020: महिंद्रा ने सितंबर में बेचे 34,351 वाहन, बिक्री 16 प्रतिशत घटी

ऑटोमोबाइल ग्रुप महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने सितंबर 2020 की बिक्री रिपोर्ट (sales report) जारी कर दी है। आंकड़ों के अनुसार महिंद्रा ने सितंबर 2020 में कुल 34,351 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो पिछले साल सितंबर में 40,692 यूनिट की बिक्री के मुकाबले 16 प्रतिशत कम है। घरेलू बिक्री और निर्यात को मिलकर कंपनी ने सितंबर 2020 में कुल 35,920 वाहन बेचे हैं।

Mahindra Sales September 2020: महिंद्रा ने सितंबर में बेचे 34,351 वाहन, बिक्री 16 प्रतिशत घटी

निर्यात की बात करें तो कंपनी ने 1,569 कारों का निर्यात किया है। महिंद्रा के कमर्शियल और पैसेंजर वाहनों की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने सितंबर 2020 में 14,857 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी महीने में 14,333 वाहन बेचे गए थे।

Mahindra Sales September 2020: महिंद्रा ने सितंबर में बेचे 34,351 वाहन, बिक्री 16 प्रतिशत घटी

कमर्शियल वाहनों को देखा जाए तो, सितंबर 2020 में कुल 18,907 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है, वहीं पिछले साल सितंबर में 18,872 वाहनों की बिक्री की गई थी। महिंद्रा की समग्र वाहन बिक्री (घरेलू+निर्यात) 35,920 यूनिट रही जबकि पिछले साल इसी महीने में 43,343 वाहनों की बिक्री हुई थी।

September 2020 September 2019 % Change
Passenger Vehicles 14,857 14,333 4
Commercial Vehicles 18,907 18,872 0
Three Wheelers 587 7487 -92
Total Domestic Sales 34,351 40,692 -46
Mahindra Sales September 2020: महिंद्रा ने सितंबर में बेचे 34,351 वाहन, बिक्री 16 प्रतिशत घटी

महिंद्रा की नई थार को कल (2 अक्टूबर) को लांच किया जाना है। बता दें कि नई महिंद्रा थार कई लेटेस्ट फीचर्स और उपकरणों के साथ लॉन्च होने वाली है। महिंद्रा थार देश की सबसे पॉपुलर देसी ऑफ रोड कार है। महिंद्रा थार के साथ कई नए एक्सेसरीज पैक को भी लॉन्च किया जा रहा है ताकि ग्राहकों की पसंद अनुसार कार को कस्टमाइज किया जा सके।

Mahindra Sales September 2020: महिंद्रा ने सितंबर में बेचे 34,351 वाहन, बिक्री 16 प्रतिशत घटी

लॉन्च के साथ ही नए महिंदा थार की बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने नए थार के पहले यूनिट की नीलामी 1.10 रुपये में की है। कंपनी ने नीलामी से आये पैसो को कोरोना राहत कार्य में लगाने की घोषणा की है।

Mahindra Sales September 2020: महिंद्रा ने सितंबर में बेचे 34,351 वाहन, बिक्री 16 प्रतिशत घटी

महिंद्रा थार को नए पेट्रोल व अपग्रेडेड डीजल इंजन के साथ लाया गया है, जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल व 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इसका नया 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी का पॉवर तथा 320 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं इसका 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Mahindra Sales September 2020: महिंद्रा ने सितंबर में बेचे 34,351 वाहन, बिक्री 16 प्रतिशत घटी

महिंद्रा थार के अलावा कंपनी नए एक्सयूवी500 की टेस्टिंग कर रही है। जानकारी के अनुसार नए एक्सयूवी500 को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा इस त्योहारी मौसम में कई नए ऑफर और डिस्काउंट पैकेज की घोषणा कर सकती है। महिंद्रा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहे ड्राइवस्पार्क हिंदी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra sales report September 34,351 units details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X