महिंद्रा की अप्रैल 2020 की घरेलू बाजार में बिक्री हुई शून्य, निर्यात किए 733 यूनिट वाहन

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है और अब इसे 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि बीते अप्रैल 2020 में लॉकडाउन की वजह से घरेलू कार बाजार पूरी तरह से बैठ गया है। घरेलू बाजार में इस माह एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई है।

महिंद्रा की अप्रैल 2020 की घरेलू बाजार में बिक्री हुई शून्य, निर्यात किए 733 यूनिट वाहन

आपको बता दें कि अन्य कार निर्माता कंपनियों की तरह ही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अप्रैल 2020 में एक भी यूनिट कार बिक्री दर्ज नहीं की है। वहीं अप्रैल 2019 में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 41,603 यूनिट की वाहन की बिक्री की थी।

महिंद्रा की अप्रैल 2020 की घरेलू बाजार में बिक्री हुई शून्य, निर्यात किए 733 यूनिट वाहन

लेकिन कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों पर ध्यान दें तो इस माह महिंद्रा ने निर्यात में कुछ संख्या हासिल की है। जानकारी के अनुसार अप्रैल 2020 में महिंद्रा ने कुल 733 यूनिट कारों को निर्यात किया है। हांलाकि यह संख्या पिछले आंकड़ों के मुकाबले बेहद कम है।

महिंद्रा की अप्रैल 2020 की घरेलू बाजार में बिक्री हुई शून्य, निर्यात किए 733 यूनिट वाहन

पिछले साल अप्रैल माह की बात करें तो महिंद्रा ने कुल 2,118 यूनिट वाहनों को विदेशी बाजार में निर्यात किया था। पिछले साल की तुलना में इस माह महिंद्रा के निर्यात में 65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

महिंद्रा की अप्रैल 2020 की घरेलू बाजार में बिक्री हुई शून्य, निर्यात किए 733 यूनिट वाहन

माना जा रहा है कि मई माह में भी हालात ज्यादा बेहतर नहीं होंगे, लेकिन कुछ सुधार आने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों को दुनिया के कई देशों में निर्यात किया जाता है।

महिंद्रा की अप्रैल 2020 की घरेलू बाजार में बिक्री हुई शून्य, निर्यात किए 733 यूनिट वाहन

इन देशों में चीन, यूरोप, यूएसए और साउथ अफ्रीका की बाजार शामिल है। महिंद्रा इन देशों में केयूवी100, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी500, एक्सयूवी300, बोलेरो, महिंद्रा थार और ई20 वाहनों को निर्यात करता है।

महिंद्रा की अप्रैल 2020 की घरेलू बाजार में बिक्री हुई शून्य, निर्यात किए 733 यूनिट वाहन

आपको बता दें कि अन्य वाहन निर्माता कपंनियों की तरह ही महिंद्रा एंड महिंद्रा भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार की मदद कर रही है। महिंद्रा वेन्टिलेटर का उत्पादन कर रही है जो इस वायरस से लड़ने के लिए एक जरूरी उपकरण है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra sales April zero units details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X