Mahindra Reopens Dealership: महिंद्रा ने वाहनों की बिक्री फिर से की शुरू, देश में 300 डीलरशिप खुले

महिंद्रा (MAHINDRA) ने देश भर में लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिलने के बाद चुनिंदा डीलरशिप व सर्विस सेंटर खोल दिए है। कंपनी ने ग्रीन व ओरेंज जोन में डीलरशिप खोल दिए है तथा वर्तमान में सिर्फ लिमिटेड कर्मचारियों के साथ काम कर रही है।

Mahindra Reopens Dealership: महिंद्रा ने वाहनों की बिक्री फिर से की शुरू, देश में 300 डीलरशिप खुले

महिंद्रा ने सरकार से अनुमति मिलने के बाद अपने 300 डीलरशिप खोल दिए है जो कि कंपनी की कुल डीलरशिप का लगभग 30 प्रतिशत है। वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते कंपनी सुरक्षित, कांटेक्टलेस व डिजिटल सर्विस अनुभव अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराने वाली है।

Mahindra Reopens Dealership: महिंद्रा ने वाहनों की बिक्री फिर से की शुरू, देश में 300 डीलरशिप खुले

महिंद्रा अपने डीलरशिप पर सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देश अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करने वाली है, इसके साथ ही ग्राहकों व कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कंपनी बिक्री के दौरान कम से कम कांटेक्ट रखने वाली है।

Mahindra Reopens Dealership: महिंद्रा ने वाहनों की बिक्री फिर से की शुरू, देश में 300 डीलरशिप खुले

इसके साथ ही महिंद्रा ने इंडस्ट्री की पहली कांटेक्टलेस सर्विस का विकल्प लेकर आई है, जिसके तहत ग्राहक को सर्विस के बाद किसी भी तरह के पेपर डॉक्यूमेंट, कैश व पेमेंट मशीन के कांटेक्ट में आने से बच सकते है। सभी रिपेयर की जानकारी व रिकॉर्ड विथ यू हमेशा एप्प में उपलब्ध कराई जायेगी।

Mahindra Reopens Dealership: महिंद्रा ने वाहनों की बिक्री फिर से की शुरू, देश में 300 डीलरशिप खुले

कंपनी ने देश में कस्टमरलाइव नाम से एक नई सुविधा भी लायी है जिसके माध्यम से जो भी रिपेयर होगी उसकी लाइव विडियो स्ट्रीमिंग सीधे सर्विस बे से की जायेगी। इस दौरान अधिकतर उपयोग की जाने वाली स्टैण्डर्ड पार्ट के 3 डी तस्वीरों का उपयोग भी किया जाएगा।

Mahindra Reopens Dealership: महिंद्रा ने वाहनों की बिक्री फिर से की शुरू, देश में 300 डीलरशिप खुले

महिंद्रा ने डीलरशिप पर सुरक्षा के लिए ग्राहकों व कर्मचारियों को घुसने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी, इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अल्टरनेट पार्किंग का उपयोग किया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों व ग्राहकों द्वारा ग्लव, मास्क व हैण्ड सेनिटाईज किया जाएगा।

Mahindra Reopens Dealership: महिंद्रा ने वाहनों की बिक्री फिर से की शुरू, देश में 300 डीलरशिप खुले

इसके साथ ही कंपनी सर्विस के लिए आने वाले वाहन को सेनिटाईज किया जायेगा, साथ ही वाहन को दूर दूर रखा जाएगा। वाहन की डिलीवरी, पिक-अप, ड्राप, टेस्ट ड्राइव तथा पेमेंट के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Mahindra Reopens Dealership: महिंद्रा ने वाहनों की बिक्री फिर से की शुरू, देश में 300 डीलरशिप खुले

हाल ही में महिंद्रा ने ऑनलाइन कार बिक्री का भी विकल्प ला दिया है। इस दौरान वाहन की बुकिंग से लेकर डॉक्यूमेंट कलेक्शन व डिलीवरी तक कम से कम फिजिकल कांटेक्ट रखा जाएगा। कंपनी ऑनलाइन बिक्री में अधिक ध्यान देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Reopens 300 Dealership Across India. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 13, 2020, 18:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X