Mahindra Passenger Cars Production July 2020: जुलाई में महिंद्रा पैसेंजर कारों का उत्पादन हुआ कम

कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी जुलाई 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कंपनी की पैसेंजर कारों की बिक्री में कुल 36 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। अब ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी के पैसेंजर वाहनों के उत्पादन में भी कमी आई है।

Mahindra Passenger Cars Production July 2020: जुलाई में महिंद्रा पैसेंजर कारों का उत्पादन हुआ कम

महिंद्रा द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के उत्पादन में 39.96 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। जुलाई 2020 में महिंद्रा ने कुल 10,678 यूनिट पैसेंजर वाहनों का उत्पादन किया है। वहीं जुलाई 2019 की बात करें तो बीते साल कंपनी ने 17,785 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया था।

Mahindra Passenger Cars Production July 2020: जुलाई में महिंद्रा पैसेंजर कारों का उत्पादन हुआ कम

इस माह सबसे ज्यादा उत्पादन कंपनी महिंद्रा बोलेरो पॉवर प्लस एसयूवी का हुआ है। जुलाई 2020 में इस कार की 3079 यूनिट बनाई गई हैं, जबकि पिछले साल इसी माह में इस कार की 3775 यूनिट तैयार की गई थीं। इसके उत्पादन में कुल 18.43 प्रतिशत की कमी आई है।

Mahindra Passenger Cars Production July 2020: जुलाई में महिंद्रा पैसेंजर कारों का उत्पादन हुआ कम

ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस माह महिंद्रा थार, टीयूवी300, टीयूवी300 प्लस, बोलेरो प्लस और महिंद्रा अल्टुरस जी4 के एक भी यूनिट का उत्पादन नहीं किया है। इसके अलावा महिंद्रा ने केयूवी100 के 273 यूनिट का उत्पादन किया है।

Mahindra Passenger Cars Production July 2020: जुलाई में महिंद्रा पैसेंजर कारों का उत्पादन हुआ कम

वहीं पिछले साल इसी माह में इस कार के 752 यूनिट का उत्पादन किया गया था। इसके उत्पादन में 63.69 प्रतिशत की कमी आई है। एक्सयूवी300 की बात करें तो इस माह इस कार के 2461 यूनिट का उत्पादन किया गया है, वहीं जुलाई 2019 में इसके 5410 यूनिट बनाए गए थे।

Mahindra Passenger Cars Production July 2020: जुलाई में महिंद्रा पैसेंजर कारों का उत्पादन हुआ कम

इसके उत्पादन में कुल 54.51 प्रतिशत की कमी आई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो की बात करें तो बीते माह कंपनी ने इस कार की 3034 यूनिट का उत्पादन किया है, जबकि बीते साल इसी माह में इसके 3102 यूनिट तैयार किए गए थे। इसके उत्पादन में सिर्फ 2.19 प्रतिशत की कमी आई है।

Mahindra Passenger Cars Production July 2020: जुलाई में महिंद्रा पैसेंजर कारों का उत्पादन हुआ कम

महिंद्रा की एक और एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी500 की बात करें तो इस माह कंपनी ने इस कार के 669 यूनिट का उत्पादन किया है। बीते साल जुलाई माह में इस कार के 1198 यूनिट का उत्पादन किया गया था और बीते माह इसके उत्पादन में 44.15 यूनिट की कमी आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Passenger Vehicles Production Decline By 39.96 Percent In July 2020 Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 12, 2020, 12:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X