Mahindra’s Partnership With REE Automotive: महिंद्रा ने ई-कमर्शियल वाहनों के लिए आरईई से की साझेदारी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कमर्शियल व्हीकल यूनिट ने एक एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) को साइन करते हुए ई-मोबिलिटी कंपनी आरईई ऑटोमोटिव से हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां इस साझेदारी के तहत ग्लोबल मार्केट के लिए कमर्शियल व्हीकल तैयार करेंगी।

Mahindra’s Partnership With REE Automotive: महिंद्रा ई-कमर्शियल वाहनों के लिए आरईई से की साझेदारी

कंपनी का कहना है कि इस रणनीतिक सहयोग से महिंद्रा आरईई के इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉर्नर मॉड्यूल और व्हीकल व्हील आर्क के लिए इंटीग्रेटेड पॉवरट्रेन, सस्पेंशन और स्टीयरिंग कम्पोनेंट्स के लिए प्लेटफॉर्म तकनीक का इस्तेमाल करेगी।

Mahindra’s Partnership With REE Automotive: महिंद्रा ई-कमर्शियल वाहनों के लिए आरईई से की साझेदारी

अपने हिस्से के लिए, स्वदेशी युटिलिटी व्हीकल निर्माता अपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, सोर्सिंग क्षमता और विनिर्माण संपत्तियों को साझेदारी में इस्तेमाल करेगी। महिंद्रा का कहना है कि आरईई का आर्किटेक्चर, इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपनी क्षमताओं को बढ़ाएगा।

Mahindra’s Partnership With REE Automotive: महिंद्रा ई-कमर्शियल वाहनों के लिए आरईई से की साझेदारी

महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर, ऑटो एंड फार्म सेक्टर, राजेश जेजुरिकर ने आरईई के साथ इस साझेदारी के बारे में कहा कि "आरईई के साथ हमारा सहयोग हमारी संबंधित शक्तियों को भुनाने वाले वाहनों के एक नए युग में विघटनकारी दृष्टिकोण लाने की क्षमता रखता है।"

Mahindra’s Partnership With REE Automotive: महिंद्रा ई-कमर्शियल वाहनों के लिए आरईई से की साझेदारी

इसके आगे उन्होंने कहा कि "पारंपरिक वाहन प्रणाली के डिजाइन, इंजीनियरिंग, सोर्सिंग इकोसिस्टम और महत्वपूर्ण उत्पादन क्षमता में हमारे अनुभव के साथ आरईई के कॉर्नर मॉड्यूलर ऑर्किटेक्चर का फायदा बाजार में मौजूद प्रतिस्पर्धा में काम आएगा।"

Mahindra’s Partnership With REE Automotive: महिंद्रा ई-कमर्शियल वाहनों के लिए आरईई से की साझेदारी

जानकारी के अनुसार इस सहयोग के आधार पर, आरईई कुछ वर्षों में अपने ग्लोबल कस्टमर की 2,00,000 से 2,50,000 इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन इकाइयों की आवश्यकता को पूरा करने की उम्मीद करता है। इसके साथ-साथ महिंद्रा के संभावित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय संस्करणों को भी संबोधित करता है।

Mahindra’s Partnership With REE Automotive: महिंद्रा ई-कमर्शियल वाहनों के लिए आरईई से की साझेदारी

कंपनी का कहना है कि यह साझेदारी बाद में ग्लोबल और भारतीय बाजार में अतिरिक्त मात्रा का समर्थन करने के लिए उत्पादन को बढ़ाने में मदद करेगी। आरईई की परिवर्तनकारी तकनीक को ऑटोनॉमस व्हीकल सहित वर्तमान और भविष्य के ई-मोबिलिटी अनु-प्रयोगों के लिए डिजाइन किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Partnership With REE Automotive For Electric Commercial Vehicle Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 27, 2020, 12:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X