Mahindra Online Car Retail Platform: अब घर बैठे खरीदे महिंद्रा की एसयूवी, आया ऑनलाइन खरीदी का विकल्प

देश में लॉकडाउन में ऑनलाइन कार खरीदी को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां नए विकल्प ला रही है। पिछले कुछ हफ़्तों में कई कार कंपनी ने ऑनलाइन कार खरीदी का विकल्प लाया है, अब महिंद्रा (MAHINDRA) ने भी घर बैठे कार खरीदने की सुविधा ला दी है।

Mahindra Online Car Retail Platform: महिंद्रा कार ऑनलाइन खरीदी विकल्प जानकारी

महिंद्रा ने हाल ही 'own-online' लाया है जिसके माध्यम से देश भर के ग्राहक घर बैठे ही सिर्फ चार स्टेप में महिंद्रा की कार खरीद सकते है। महिंद्रा ऑनलाइन कार खरीदी के विकल्प में पर्सनलाइज, एक्सचेंज, फाइनेंस तथा घर पर डिलीवरी कि सुविधा दी गयी है।

Mahindra Online Car Retail Platform: महिंद्रा कार ऑनलाइन खरीदी विकल्प जानकारी

महिंद्रा की यह ऑनलाइन कार खरीदी का विकल्प 24 घंटों खुला है तथा इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। कम्पनी की देश भर की 270 से अधिक डीलरशिप व 900 से अधिक टचपॉइंट इसके भीतर आते है।

Mahindra Online Car Retail Platform: महिंद्रा कार ऑनलाइन खरीदी विकल्प जानकारी

महिंद्रा के चार आसान स्टेप की बात करें तो सबसे पहले आप कम्पनी की वेबसाइट पर जाकर अपने पंसद की एसयूवी चुन सकते है तथा उसे अपने हिसाब से पर्सनलाइज कर सकते है। इसके बाद अगर आप कोई पुरानी कार एक्सचेंज कराना कहते है तो उसका भी विकल्प है।

Mahindra Online Car Retail Platform: महिंद्रा कार ऑनलाइन खरीदी विकल्प जानकारी

दूसरे स्टेप में आप डीलर का चुनाव करना है, उसके बाद आपको अपने पुराने कार के लिए डीलर से रियल टाइम कुओटेशन भी प्राप्त हो जाएगा। तीसरे स्टेप के तहत आपको फाइनेंस व इंश्योरेंस का चुनाव करना है। इसके लिए कंपनी देश की अग्रणी इंश्योरेंस कंपनी के विकल्प उपलब्ध कराती है।

Mahindra Online Car Retail Platform: महिंद्रा कार ऑनलाइन खरीदी विकल्प जानकारी

इसका चुनाव करने के बाद आपको ऑनलाइन ही अप्रूवल मिल जाएगा। चौथे व आखिरी स्टेप में आपको कार की पेमेंट करनी है। इसके बाद अगर कोई सवाल है तो आप रिलेशनशिप मैनेजर से जानकरी ले सकते है, साथ ही डिलीवरी की बात भी पूछी जा सकती है।

Mahindra Online Car Retail Platform: महिंद्रा कार ऑनलाइन खरीदी विकल्प जानकारी

इसके बाद आपके कार को पूरी तरह से सेनिटाईज करके आपके घर या जिस लोकेशन पर भी आप चाहते है, वहां पर डिलीवर की जायेगी। इसके लिए डीलरशिप ने भी कमर कस ली है तथा कम से कम फिजिकल कांटेक्ट करने की बात कही है।

Mahindra Online Car Retail Platform: महिंद्रा कार ऑनलाइन खरीदी विकल्प जानकारी

इसके साथ ही टेस्ट ड्राइव, डॉक्यूमेंट के कलेक्शन व वाहन डिलीवरी के समय सुरक्षा का पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है ताकि किसी भी तरह से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कंपनी इस ऑनलाइन कार बिक्री प्लेटफोर्म के माध्यम से अच्छी बिक्री के अनुमान लगा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra reimagines automotive retail through Own-Online.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X