Mahindra Marazzo BS6 Variant Wise Features: महिंद्रा मराजो के किस वैरिएंट में हैं कौन से फीचर्स

कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एमपीवी महिंद्रा मराजो के बीएस6 वैरिएंट को हाल ही में लॉन्च किया है। बीएस6 मॉडल को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इसके ट्रिम सेगमेंट में भी फेरबदल किया है और इसे तीन ट्रिम एम2, एम4+ और एम6+ में उतारा गया है।

Mahindra Marazzo BS6 Variant Wise Features: नई महिंद्रा मराजो के किस वैरिएंट में हैं कौन से फीचर्स

इन तीनों ही ट्रिम में कंपनी ने 7-सीटर और 8-सीटर का विकल्प दिया है। महिंद्रा मराजो के बीएस6 मॉडल में एम4+ और एम6+ दो नए ट्रिम जोड़े गए हैं, जबकि इसके बीएस4 मॉडल में मिलने वाले एम4, एम6 और फुली लोडेड एम8 ट्रिम को बंद कर दिया गया है।

Mahindra Marazzo BS6 Variant Wise Features: नई महिंद्रा मराजो के किस वैरिएंट में हैं कौन से फीचर्स

यहां हम आपको नई महिंद्रा मराजो बीएस6 के तीनों वैरिएंट के बारे में और उनमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। सबसे पहले बात करते हैं महिंद्रा मराजो एम2 वैरिएंट की, जिसकी कीमत 11.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Mahindra Marazzo BS6 Variant Wise Features: नई महिंद्रा मराजो के किस वैरिएंट में हैं कौन से फीचर्स

इस वैरिएंट में डुअल एयरबैग, एबीएस, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, 16-इंच स्टील व्हील, एयर कंडीशन, रियर एयर-कॉन वेन्ट, पॉवर विंडो, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, 7-सीटर में मिडिल-रो सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Mahindra Marazzo BS6 Variant Wise Features: नई महिंद्रा मराजो के किस वैरिएंट में हैं कौन से फीचर्स

मराजो का दूसरा वैरिएंट एम4+ (12.37-12.45 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) है, जिसमें एम2 के फीचर्स के साथ यूएसबी, ऑक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो सिस्टम, रियर डिफॉगर, 16-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक एडजस्ट विंग मिरर, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, मिडिल-रो सेंट आर्मरेस्ट, रियर वाइपर व वॉशर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल दिए गए हैं।

Mahindra Marazzo BS6 Variant Wise Features: नई महिंद्रा मराजो के किस वैरिएंट में हैं कौन से फीचर्स

आखिर में बात करते हैं इसके तीसरे ट्रिम मराजो एम6+ (13.51-13.59 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) की तो इस वैरिएंट में एम4+ के सभी वैरिएंट के साथ 7-इंच टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग-लैंप, रियर-व्यू कैमरा, फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, 17-इंच एलॉय व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लंबर सपोर्ट और वन-टच ड्राइवर विंडो दी गई है।

Mahindra Marazzo BS6 Variant Wise Features: नई महिंद्रा मराजो के किस वैरिएंट में हैं कौन से फीचर्स

इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, यह इंजन 3500 आरपीएम पर 121 बीएचपी की पॉवर और 1750 से 2500 आरपीएम पर 300 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। आने वाले समय में महिंद्रा मराजो में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Marazzo BS6 Variant Wise Features Price Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 28, 2020, 13:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X