Mahindra Marazzo BS6 Production Starts: महिंद्रा मराजो बीएस6 का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

कोरोना वायरस के कारण जहां कुछ महीने कारों की बिक्री लगभग बंद हो गई थी, वहीं अब कंपनियों ने नई कारों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में महिंद्रा ने मराजो बीएस6 का प्रोडक्शन शुरू करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। टोयोटा इनोवा को टक्कर देने वाली महिंद्रा की इस एमपीवी के बीएस6 वैरिएंट का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे।

Mahindra Marazzo BS6 Production Starts: महिंद्रा मराजो बीएस6 का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

जल्द ही नए मराजो की कीमत का खुलासा पहले ही कर दिया है। जानकारी के अनुसार महिंद्रा मराजो बीएस6 को 11.01 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि महिंद्रा मराजो की बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी है।

Mahindra Marazzo BS6 Production Starts: महिंद्रा मराजो बीएस6 का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

इस एमपीवी को 25,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। इस बार नई महिंद्रा मराजो को केवल तीन वैरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमे एम2, एम4 प्लस और एम6 प्लस शामिल हैं।

Mahindra Marazzo BS6 Production Starts: महिंद्रा मराजो बीएस6 का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

कंपनी ने मराजो के टॉप-स्पेक एम8 वैरिएंट को लाइनअप से हटा दिया है। शुरुआती दो वैरिएंट की कीमत में 1.01 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है, वहीं इसका टॉप वैरिएंट अब 1.18 लाख रुपये सस्ता हो गया है।

Mahindra Marazzo BS6 Production Starts: महिंद्रा मराजो बीएस6 का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

फिलहाल इस कार के वैरिएंट वाइस फीचर्स का जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन डीलरशिप के सूत्रों के अनुसार महिंद्रा मराजो एम4+ में अब कंपनी ने ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम और नए एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया है।

Mahindra Marazzo BS6 Production Starts: महिंद्रा मराजो बीएस6 का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

इंजन की बात करें तो मराजो बीएस6 में मौजूदा 1.5-लीटर डीजल इंजन बीएस6 अपग्रेड के साथ लगाया जाएगा। जानकारी अनुसार इसके पॉवर आउटपुट में कमी नहीं आई है। यह इंजन सामान्य मोड में 119 बीएचपी की पॉवर और ईको मोड पर 99 बीएचपी की पॉवर देता है।

Mahindra Marazzo BS6 Production Starts: महिंद्रा मराजो बीएस6 का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

भारत में महिंद्रा मराजो की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। मराजो की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टोयोटा इनोवा है, जिसकी बिक्री मराजो के मुकाबले कहीं ज्यादा है। एमपीवी सेगेमेंट में इसकी टक्कर मारुति अर्टिगा से भी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Marazzo BS6 production starts officially specifications details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X