Mahindra Marazzo BS6 Price Revealed: महिंद्रा मराजो की कीमत का हुआ खुलासा, जानें

कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी एमपीवी महिंद्रा मराजो के बीएस6 वैरिएंट को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस एमपीवी के लॉन्च का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन इसकी लॉन्च से पहले इसके बारे में कुछ नई जानकारी सामने आई है।

Mahindra Marazzo BS6 Price Revealed: महिंद्रा मराजो की कीमत का हुआ खुलासा, जानें

जानकारी के अनुसार महिंद्रा मराजो के कुछ वैरिएंट की कीमत सामने आई है। जिगव्हील की एक रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा मराजो एम2 वैरिएंट को 11.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत में बीएस4 मॉडल के मुकाबले 1.01 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

Mahindra Marazzo BS6 Price Revealed: महिंद्रा मराजो की कीमत का हुआ खुलासा, जानें

आइए आपको दिखाते हैं कि महिंद्रा मराजो के किस वैरिएंट को कितनी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता हैः-

Variant BS4 Price BS6 Price Difference
M2 7/8 Seater Rs10 Lakh ₹11.01 Lakh ₹1,01 Lakh
M4 7/8 Seater ₹11.56 Lakh / ₹11.64 Lakh - -
M4+ 7/8/ Seater - ₹12.37 Lakh / ₹12.45 Lakh -
M6 7/8 Seater ₹13.09 Lakh / ₹13.17 Lakh - -
M6+ 7/8 Seater - ₹13.51 Lakh / ₹13.59 Lakh -
M8 7/8 Seater ₹14.68 Lakh / ₹14.77 Lakh - -

MOST READ: रविंद्र जडेजा कार से कर रहे थे सफर, महिला कांस्टेबल से मास्क को लेकर हुई बहस

Mahindra Marazzo BS6 Price Revealed: महिंद्रा मराजो की कीमत का हुआ खुलासा, जानें

आपको बता दें कि महिंद्रा मराजो की बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी है। इस एमपीवी को 25,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। महिंद्रा ने मराजो के वैरिएंट लाइनअप को पहले बदल दिया है और अब इसे सिर्फ तीन वैरिएंट में पेश किया जाएगा।

Mahindra Marazzo BS6 Price Revealed: महिंद्रा मराजो की कीमत का हुआ खुलासा, जानें

इन वैरिएंट में एम2, एम4+ और एम6+ वैरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने इस कार के टॉप-स्पेक एम8 वैरिएंट को इसके लाइनअप से हटा दिया है। जहां इसके शुरुआती दो वैरिएंट की कीमत 1.01 लाख रुपये बढ़ी है, वहीं इसका टॉप स्पेक वैरिएंट 1.18 लाख रुपये ज्यादा किफायती हो गया है।

Mahindra Marazzo BS6 Price Revealed: महिंद्रा मराजो की कीमत का हुआ खुलासा, जानें

फिलहाल इस कार के वैरिएंट वाइस फीचर्स का जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन डीलरशिप के सूत्रों के अनुसार महिंद्रा मराजो एम4+ में अब कंपनी ने ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम और नए एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया है।

Mahindra Marazzo BS6 Price Revealed: महिंद्रा मराजो की कीमत का हुआ खुलासा, जानें

इंजन की बात करें तो नई बीएस6 मराजो में इसका मौजूदा 1.5-लीटर डीजल इंजन बीएस6 अपग्रेड के साथ लगाया जाएगा। जानकारी अनुसार इसके पॉवर आउटपुट में कमी नहीं आई है। यह इंजन सामान्य मोड में 119 बीएचपी की पॉवर और ईको मोड पर 99 बीएचपी की पॉवर देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Marazzo BS6 Price Revealed Expected Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 11, 2020, 15:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X