कोरोना महामारी: महिंद्रा ने सिर्फ 48 घंटे में तैयार किया वेंटीलेटर का प्रोटोटाइप

देश भर में मेडिकल सहायता के लिए ऑटो जगत की कंपनियां आगे आ रही है। इसी कड़ी में महिंद्रा ने घोषणा की थी कंपनी जल्द ही वेंटीलेटर का निर्माण शुरू करने वाली है।

कोरोना महामारी: महिंद्रा ने सिर्फ 48 घंटे में तैयार किया वेंटीलेटर का प्रोटोटाइप

अब आनंद महिंद्रा ने ट्विटर के जरिये जानकारी दी कि कंपनी के इगतपुरी व मुंबई प्लांट की टीम ने सिर्फ 48 घंटे में वेंटीलेटर का पहला प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है। उन्होंने ट्विटर पे टीम का विडियो भी शेयर किया है।

कोरोना महामारी: महिंद्रा ने सिर्फ 48 घंटे में तैयार किया वेंटीलेटर का प्रोटोटाइप

महिंद्रा की टीम ने वेंटीलेटर के प्रोटोटाइप के बारें में विडियो में जानकरी दी है, उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर बहुत रिसर्च की तथा यह भी पता लगाया कि वेंटीलेटर कैसे काम करता है।

कोरोना महामारी: महिंद्रा ने सिर्फ 48 घंटे में तैयार किया वेंटीलेटर का प्रोटोटाइप

हालांकि यह सिर्फ प्रोटोटाइप है तथा कंपनी अभी तीन और प्रोटोटाइप पर काम करने वाली है, यह विशेषज्ञों की राय व अधिक रिसर्च करके किया जाएगा। यह वेंटीलेटर प्रोटोटाइप बेहद ही हल्के व कॉम्पैक्ट है तथा कंपनी इसे 2-3 दिन में इस काम को खत्म करने वाली है।

कोरोना महामारी: महिंद्रा ने सिर्फ 48 घंटे में तैयार किया वेंटीलेटर का प्रोटोटाइप

सबसे खास बात जो आनंद महिन्द्रा ने बताई कि सामान्य वेंटीलेटर जहां 5 - 10 लाख रुपये में आते है, वहीं इनके नए विकल्प को सिर्फ 7500 रुपये से कम की लागत में बनाया जा सके। इस वजह से भी इसका बड़े स्तर पर उत्पादान किया जा सकेगा।

कोरोना महामारी: महिंद्रा ने सिर्फ 48 घंटे में तैयार किया वेंटीलेटर का प्रोटोटाइप

महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर, पवन गोयनका ने बताया कि कंपनी दो बड़े पीएसयू के साथ मिलकर वेंटीलेंटर का निर्माण कर रही है, जिनमें वे डिजाईन को आसान व क्षमता को बढ़ाने में मदद कर रहे है।

कोरोना महामारी: महिंद्रा ने सिर्फ 48 घंटे में तैयार किया वेंटीलेटर का प्रोटोटाइप

हाल ही में मारुति सुजुकी ने भी यह घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही वेंटीलेटर का निर्माण शुरू कर सकती है, वर्तमान में कंपनी इसके निर्माण की अपनी क्षमता का जायजा ले रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Readies Ventilator Prototype In 48 Hours. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 26, 2020, 17:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X