Mahindra Road Safety Campaign: महिंद्रा ने की सेफ ड्राइविंग अभियान की शुरूआत, जानें

सड़क सुरक्षा अथवा सेफ ड्राइविंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए महिंद्रा 'सेफर ड्राइव सेफर लाइफ' कैंपेन की शुरुआत की है। कंपनी ने हाल ही में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी किये गए सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों पर चिंता जताई है। कंपनी ने बताया कि भारत में 2018 में सड़क दुर्घटनाओं में 1.5 लाख लोगों को मौत हुई है। भारत में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतें दुनिया में सबसे अधिक है।

Mahindra Road Safety Campaign: महिंद्रा ने की सेफ ड्राइविंग अभियान की शुरूआत, जानें

भारत में कारों को सुरक्षित बनाने के सभी प्रकार के कारों में एबीएस और एयरबैग को अनिवार्य किया गया है, लेकिन इन सभी उपायों से भी सड़क पर पूरी तरह से सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती। महिंद्रा ने ड्राइविंग की आदतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार चलते समय सड़क पर सतर्कता और नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं में काबू पाया जा सकता है।

Mahindra Road Safety Campaign: महिंद्रा ने की सेफ ड्राइविंग अभियान की शुरूआत, जानें

कंपनी ने सेफ ड्राइविंग अभियान को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में शुरू किया है। इस अभियान में भाग केने के लिए ऑटोमोबाइल पत्रकारों और विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया। इस अभियान में राजीव खेल रत्न से सम्मानित रैली रेस ड्राइवर, गौरव गिल ने भी भाग लिया।

Mahindra Road Safety Campaign: महिंद्रा ने की सेफ ड्राइविंग अभियान की शुरूआत, जानें

इस अभियान के दौरान ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स ने भारत में सड़कों की परिस्थिति के अनुसार कार चलाने के हुनर के बारी में बात की। इसके अलावा सड़क पर सतर्कता और सुरक्षा नियमों का पालन करने पर भी भी जोर दिया गया।

Mahindra Road Safety Campaign: महिंद्रा ने की सेफ ड्राइविंग अभियान की शुरूआत, जानें

इस अभियान में भाग लेने वाले कार चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का ठीक तरह से पालन करना सिखाया गया, साथ ही सड़क पर सिग्नल, सिग्न बोर्ड का कैसा पालन करना है, इसकी भी जानकारी दी गई।

Mahindra Road Safety Campaign: महिंद्रा ने की सेफ ड्राइविंग अभियान की शुरूआत, जानें

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कोरोना महामारी के इस दौर में सुरक्षित ड्राइविंग करने, वायरस के बचने के उपाय और कार को सही तरीके से सैनिटाइज करने के बारे में भी बताया गया। इस अभियान में महिंद्रा एक्सयूवी300 को शामिल किया गया, इस कार के साथ ही प्रतिभागियों को विभिन्न परिस्थितियों में कार चलाने के ट्रेनिंग दी गई।

Mahindra Road Safety Campaign: महिंद्रा ने की सेफ ड्राइविंग अभियान की शुरूआत, जानें

बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी 300 देश की उन कुछ कारों में है जिसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। ग्लोबल एनकैप एक ऐसी संस्था है जो कारों का विभिन्न परिश्थियों में क्रैश टेस्ट कर सुरक्षा के हिसाब से रेटिंग निर्धारित करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra launches safer drive safer life road safety campaign details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 14, 2020, 9:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X