महिंद्रा केयूवी100एनएक्सटी बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू

महिंद्रा ने केयूवी100एनएक्सटी बीएस6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी ने इसे 5.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा है। कंपनी ने 2017 के बाद अब इसे मॉडल को अपडेट के साथ लाया है तथा इसके कुछ वैरिएंट बंद कर दिए गये है।

महिंद्रा केयूवी100एनएक्सटी बीएस6 लॉन्च कीमत 5.50 लाख रुपये इंजन फीचर्स जानकारी

महिंद्रा केयूवी100एनएक्सटी बीएस6 को चार वैरिएंट के विकल्प में लाया गया है तथा इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.12 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है। इसे दोनों 5 व 6 सीट विकल्प के साथ लाया गया है तथा इसके एंट्री लेवल के2 वैरिएंट को बंद कर दिया गया है।

महिंद्रा केयूवी100एनएक्सटी बीएस6 लॉन्च कीमत 5.50 लाख रुपये इंजन फीचर्स जानकारी

दरअसल महिंद्रा ने 1.2 लीटर डीजल इंजन को कम बिक्री की वजह से बंद करने की बात कही थी जिस वजह से अब केयूवी100एनएक्सटी में इसे लाया गया है। इसे अब सिर्फ पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है तथा इसे बीएस6 अपडेट दिया गया है।

महिंद्रा केयूवी100एनएक्सटी बीएस6 लॉन्च कीमत 5.50 लाख रुपये इंजन फीचर्स जानकारी

महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी को अभी 6 सीट विकल्प में उपलब्ध कराया है जिसमें 1.2 लीटर एमफलकन पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 82 बीएचपी का पॉवर व 115 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

Variant BS4 Price BS6 Price Difference
K2+ 6-seat Rs 5,28,169 Rs 5,50,335 Rs 22,166
K4+ 6-seat Rs 5,74,242 Rs 5,96,407 Rs 22,165
K6+ 6-seat Rs 6,55,926 Rs 6,78,093 Rs 22,167
K8 8-seat Rs 6,83,160 Rs 7,11,702 Rs 28,542
महिंद्रा केयूवी100एनएक्सटी बीएस6 लॉन्च कीमत 5.50 लाख रुपये इंजन फीचर्स जानकारी

इस छोटी मॉडल में बीएस6 अपडेट के बाद डीजल मॉडल की कीमत अधिक हो सकती थी जिस वजह से कंपनी ने इसमें बीएस6 डीजल नहीं लाया है। हालांकि महिंद्रा ने अन्य मॉडल में डीजल इंजन को बंद नहीं किया है।

महिंद्रा केयूवी100एनएक्सटी बीएस6 लॉन्च कीमत 5.50 लाख रुपये इंजन फीचर्स जानकारी

महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग पर कंट्रोल बटन, रिवर्स पार्किंग कैमरा, की-लेस एंट्री आदि दिया गया है। इसमें कूल्ड गलव बॉक्स तथा हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट दिया गया है।

महिंद्रा केयूवी100एनएक्सटी बीएस6 लॉन्च कीमत 5.50 लाख रुपये इंजन फीचर्स जानकारी

महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी में 15 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील लगाये गए है, जो कि इसे बेहद ही आकर्षक लुक देते है। कंपनी ने इस मॉडल को छह मोनो टोन तथा दो डुअल टोन रंग विकल्प में उपलब्ध करा दिया है।

महिंद्रा केयूवी100एनएक्सटी बीएस6 लॉन्च कीमत 5.50 लाख रुपये इंजन फीचर्स जानकारी

महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी बीएस6 भारतीय बाजार में मारुति इग्निस तथा फोर्ड फ्रीस्टाइल जैसे वाहनों को टक्कर देने वाली है। हाल ही में महिंद्रा ने एक्सयूवी300 को बीएस6 डीजल अवतार में लॉन्च किया है तथा कंपनी अपने सभी मॉडल को बीएस अवतार में लाने की तैयारी में है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra KUV100 NXT BS6 launched in india।Read in Hindi।
Story first published: Thursday, April 23, 2020, 13:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X