Mahindra Contactless Purchase: महिंद्रा के डीलरशिप पर करें कॉन्टैक्ट लेस भुगतान, शुरू हुई यह सर्विस

महिंद्रा अपने डीलरशिप अथवा सर्विस सेंटरों पर कॉन्टैक्ट लेस भुगतान सेवाओं को शुरू करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने सपने सभी डीलरशिप पर पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीनों को स्थापित करेगी। कॉन्टैक्ट लेस सेवा महिंद्रा के वाहनों के साथ एक्सेसरीज, ईएमआई, एक्सटेंडेड वारंटी, सर्विसिंग के साथ कई तरह की सेवाओं के लिए मान्य होंगे।

Mahindra Contactless Purchase: महिंद्रा के डीलरशिप पर करें कॉन्टैक्ट लेस भुगतान, शुरू हुई यह सर्विस

कोरोना महामारी की गंभीरता को समझते हुए कंपनी अपने सभी डीलरशिप और सर्विस सेंटरों में कैशलेस सेवा को शुरू कर रही है। ऐसे में उन ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा जो कैशलेस भुगतान करना पसंद करते हैं।

Mahindra Contactless Purchase: महिंद्रा के डीलरशिप पर करें कॉन्टैक्ट लेस भुगतान, शुरू हुई यह सर्विस

कैशलेस सेवा के तहत कंपनी सभी तरह के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के साथ मोबाइल वॉलेट और यूपीआई ट्रांजेक्शन को स्वीकार करेगी। इसके अलावा क्यूआर कोड के जरिये भी भुगतान किया जा सकेगा।

Mahindra Contactless Purchase: महिंद्रा के डीलरशिप पर करें कॉन्टैक्ट लेस भुगतान, शुरू हुई यह सर्विस

महिंद्रा ने पिछले कुछ महीनो के दौरान कई डिजिटल सेवाओं को शुरू किया है। इसके लिए कंपनी ने कई वित्तीय संस्थानों और बैंकों के साथ साझेदारी की है। महिंद्रा अपनी प्राइवेट तथा कमर्शियल वाहनों की खरीद पर आकर्षक ईएमआई का विकल्प पेश कर रही है।

Mahindra Contactless Purchase: महिंद्रा के डीलरशिप पर करें कॉन्टैक्ट लेस भुगतान, शुरू हुई यह सर्विस

महिंद्रा की कार की खरीद पर बाद में भुगतान करने का विकल्प भी दिया जा रहा है। बता दें कि महिंद्रा ने हाल ही में नए थार को लॉन्च किया है। नई महिंद्रा थार की बात करें तो इसका डिजाईन काफी मॉडर्न है। इस कार का बॉक्सी डिजाइन काफी आकर्षक है साथ ही अपग्रेड के कारण यह कार पहले से कहीं अधिक अपीलिंग लगती है।

Mahindra Contactless Purchase: महिंद्रा के डीलरशिप पर करें कॉन्टैक्ट लेस भुगतान, शुरू हुई यह सर्विस

महिंद्रा थार को दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध किया गया है, जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन व 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल है। इसका नया 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी का पॉवर तथा 320 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Mahindra Contactless Purchase: महिंद्रा के डीलरशिप पर करें कॉन्टैक्ट लेस भुगतान, शुरू हुई यह सर्विस

वहीं इसका 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें नया 6 स्पीड मैन्युअल व टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Mahindra Contactless Purchase: महिंद्रा के डीलरशिप पर करें कॉन्टैक्ट लेस भुगतान, शुरू हुई यह सर्विस

यह कार 4X4 व्हील ड्राइव विकल्प के साथ उपलब्ध है। नई महिंद्रा थार को पूर्ण रूप से ऑफ रोड के बेहतर अनुभव के लिए तैयार किया गया है, इसमें 226 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस तथा 650 मिमी गहरे पानी में चलने की क्षमता दी गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra introduces contactless purchase experience at dealership and service centres. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 16, 2020, 16:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X