Mahindra Offers Affordable Finance Schemes: महिंद्रा ने पेश किया किफायती फाइनेंस स्कीम, जानें फायदे

महिंद्रा ने अपने वाहनों पर नए फाइनेंस स्कीम पेश करने की घोषणा की है। नए फाइनेंस स्कीम के तहत महिंद्रा के वाहनों पर ईएमआई 899 रुपये की सबसे सस्ती कीमत पर शुरू होगी। इसके अलावा नई एसयूवी की खरीद पर एक्स-शोरूम कीमत की 10 प्रतिशत की फंडिंग की जाएगी।

Mahindra Offers Affordable Finance Schemes: महिंद्रा ने पेश किया किफायती फाइनेंस स्कीम, जानें फायदे

महिंद्रा के एसयूवी पर सामान्य ईएमआई के मुकाबले 9 महीनों तक 50 प्रतिशत कम ईएमआई का भुगतान करने का विकल्प दिया जाएगा। इसके अलावा वाहन के एक्सेसरीज पर लगने वाले खर्च की भी फंडिंग कंपनी करेगी।

Mahindra Offers Affordable Finance Schemes: महिंद्रा ने पेश किया किफायती फाइनेंस स्कीम, जानें फायदे

स्कीम के अनुसार पर्सनल एसयूवी पर पहले 6 महीनों के लिए सामान्य ईएमआई के मुकाबले 76 प्रतिशत तक कम ईएमआई का भुगतान करने का विकल्प दिया जाएगा। वहीं बोलेरो पिक-अप व बोलेरो मैक्सी ट्रक पर 7 वर्षों के अंदर ईएमआई का भुगतान पूरा करने का विकल्प दिया जाएगा।

Mahindra Offers Affordable Finance Schemes: महिंद्रा ने पेश किया किफायती फाइनेंस स्कीम, जानें फायदे

इसके अलावा कंपनी ने वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्तियों, कृषक और वाणिज्यिक वाहन मालिकों सहित सभी ग्राहक प्रोफाइल के आधार पर फाइनेंस विकल्प के पेशकश की है।

Mahindra Offers Affordable Finance Schemes: महिंद्रा ने पेश किया किफायती फाइनेंस स्कीम, जानें फायदे

बता दें कि इस वित्त वर्ष में महिंद्रा तीन इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर सकती है। इसमें महिंद्रा ई-एक्सयूवी 300, ई-केयूवी 100 और महिंद्रा एटम मिनी इलेक्ट्रिक कार शामिल है। इन तीनों कारों को कंपनी ने 2020 नोएडा ऑटो एक्सपो में पेश किया था।

Mahindra Offers Affordable Finance Schemes: महिंद्रा ने पेश किया किफायती फाइनेंस स्कीम, जानें फायदे

इसके अलावा कंपनी नेक्स्ट जनरेशन एक्सयूवी 500 और थार को लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है। फिलहाल, कंपनी इन दोनों कारों की टेस्टिंग कर रही है। जानकारी के मुताबिक नए एक्सयूवी 500 और थार को 2021 के शुरूआत के लॉन्च किया जा सकता है।

Mahindra Offers Affordable Finance Schemes: महिंद्रा ने पेश किया किफायती फाइनेंस स्कीम, जानें फायदे

एक जॉइंट वेंचर के तहत महिंद्रा फोर्ड के साथ नीतिगत तरीके से काम कर रही है जिसके तहत महिंद्रा अपनी कारों को फोर्ड के नाम पर यानि ब्रांड बैजिंग करके साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बाजार में बेचेगी। महिंद्रा दक्षिण अफ्रीका, चिली और ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया भर के विभिन्न बाजारों में भारत से उत्पादों का निर्यात कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra introduced new affordable finance schemes on vehicles. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 30, 2020, 10:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X