Mahindra To Produce High Spec Ventilators: महिंद्रा करेगी हाई-स्पेक वेंटीलेटरों का निर्माण

भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। महिंद्रा अपने संयंत्रों में फेस शील्ड, फेस मास्क, एयरोसोल बॉक्स और किफायती वेंटीलेटर बना रही है। कंपनी इन सभी चिकित्सा उपकरणों का देश भर के अस्पतालों में आपूर्ति कर रही है। महिंद्रा ने अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए हाई-स्पेक वेंटीलेटर के निर्माण करने वाली है।

Mahindra To Produce High Spec Ventilators: महिंद्रा करेगी हाई-स्पेक वेंटीलेटरों का निर्माण

महिंद्रा के इंजीनियरों ने बैंगलोर स्थित फार्मा कंपनी स्कैनरे के साथ वेंटीलेटर बनाने के लिए साझेदारी की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी पवन गोयनका ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि कंपनी इस हाई-स्पेस वेंटीलेटर का डिजाइन तैयार कर लिया है और जल्द ही निर्माण शुरू कर सकती है।

Mahindra To Produce High Spec Ventilators: महिंद्रा करेगी हाई-स्पेक वेंटीलेटरों का निर्माण

पवन गोयनका ने इस उपलब्धि पर कंपनी के इंजीनियरों को धन्याद देते हुए कहा कि यह हमारे टीम की कड़ी मेहनत और एकाग्रता का नतीजा है की आज हम किफायती वेंटीलेटर के साथ ज्यादा फीचर्स वाले हाई-स्पेक वेंटीलेटर का निर्माण करने के लिए तैयार हैं।

Mahindra To Produce High Spec Ventilators: महिंद्रा करेगी हाई-स्पेक वेंटीलेटरों का निर्माण

महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ आनंद महिंद्रा ने एमडी पवन गोयनका के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है और इसका श्रेय कंपनी के कर्मचारियों को जाता है। आनंद ने फार्मा कंपनी स्कैनरे को भी धन्यवाद दिया है।

Mahindra To Produce High Spec Ventilators: महिंद्रा करेगी हाई-स्पेक वेंटीलेटरों का निर्माण

महिंद्रा अपने संयंत्रों में AIR100 AMBU बैग रेस्पीरेटर, मास्क और फेसशील्ड का निर्माण कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अब तक 1 लाख से अधिक फेसशील्ड और 1.2 लाख से अधिक मास्क बना चुकी है।

Mahindra To Produce High Spec Ventilators: महिंद्रा करेगी हाई-स्पेक वेंटीलेटरों का निर्माण

कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान राहत कार्य के लिए एक टीम गठित की है जिसके तहत सैकड़ों कर्मचारी मास्क और फेसशील्ड बनाने से लेकर उन्हें डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों और जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

Mahindra To Produce High Spec Ventilators: महिंद्रा करेगी हाई-स्पेक वेंटीलेटरों का निर्माण

महिंद्रा अपने पीतमपुरा प्लांट में फेसशील्ड और फेस मास्क का निर्माण कर रही है। कंपनी पॉलीकार्बोनेट शील्ड के इस्तेमाल से एयरोसोल बॉक्स भी बना रही है जिसका इस्तेमाल अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के शरीर को ढकने के लिए किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra high-spec ventilators ready to enter production to support COVID-19 fight details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 15, 2020, 12:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X