Mahindra Donates To Telangana Government: महिंद्रा ग्रुप ने की तेलंगाना के कोरोना वाॅरियर्स की मदद

महिंद्रा ग्रुप लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस से लड़ने में फ्रंटफुट में रह कर काम कर रही है। कंपनी देश के कई शहरों में जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने के साथ कोरोना वायरस से लड़ने वाले डॉक्टरों को मेडिकल इक्विपमेंट और पर्सनल प्रोटेक्टिव किट भी उपलब्ध करवा रही है। कंपनी अपने संयंत्रों में फेसमास्क, फेस शील्ड, एयरोसोल बॉक्स बना रही है।

Mahindra Donates To Telangana Government: महिंद्रा ग्रुप ने की तेलंगाना के कोरोना वाॅरियर्स की मदद

एक तजा रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा ने तेलंगाना सरकार को एयरोसोल बॉक्स और फेस शील्ड की आपूर्ति की है। कंपनी ने तेलंगाना सरकारों को 75 एयरोसोल बॉक्स और 15,000 फेस शिलेड की आपूर्ति की है। इसका इस्तेमाल राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जाएगा।

Mahindra Donates To Telangana Government: महिंद्रा ग्रुप ने की तेलंगाना के कोरोना वाॅरियर्स की मदद

तेलंगाना के आईटी मंत्री, के टी रामा राव ने एक ट्वीट के जरिये कंपनी को धन्यवाद देते हुए कहा, "महिंद्रा एंड महिंद्रा का इस कठिन समय में हमारे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एयरोसोल और फेस शिलेड प्रदान करने के लिए धन्यवाद।"

Mahindra Donates To Telangana Government: महिंद्रा ग्रुप ने की तेलंगाना के कोरोना वाॅरियर्स की मदद

इस ट्वीट के जवाब में महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा में लोगों की सुरक्षा है। हम कोरोना वायरस से लड़ने में मिल कर काम करेंगे।

Mahindra Donates To Telangana Government: महिंद्रा ग्रुप ने की तेलंगाना के कोरोना वाॅरियर्स की मदद

महिंद्रा द्वारा बनाये गए एयरोसोल के डब्बों का डिजाइन कंपनी के डेट्रॉइट, अमेरिका स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में तैयार किया गया है। एयरोसोल डिब्बों को आसानी से असेंबल किया जा सकता है। इनको असेंबल करने का काम अस्पताल में भी किया जा सकता है।

Mahindra Donates To Telangana Government: महिंद्रा ग्रुप ने की तेलंगाना के कोरोना वाॅरियर्स की मदद

इसका रिसाव प्रूफ डिजाइन डॉक्टरों और नर्सों को रोगियों के खांसी से निकलने वाली बूंदों से बचाता है। फेस शील्ड्स के डिजाइन को महिंद्रा के पार्टनर फोर्ड से लिया किया गया है। एक लाख से अधिक फेस शील्ड और मास्क कंपनी द्वारा पहले ही बनाए जा चुके हैं।

Mahindra Donates To Telangana Government: महिंद्रा ग्रुप ने की तेलंगाना के कोरोना वाॅरियर्स की मदद

लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए महिंद्रा ने अपनी कारों की ऑनलाइन बिक्री के लिए नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म का नाम 'own-online' रखा गया है। जिसके माध्यम से देश भर के ग्राहक घर बैठे ही सिर्फ चार स्टेप में महिंद्रा की कार खरीद सकते है। महिंद्रा ऑनलाइन कार खरीदी के विकल्प में पर्सनलाइज, एक्सचेंज, फाइनेंस तथा घर पर डिलीवरी कि सुविधा दी गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra group supplied aerosol boxes and face shields to Telangana government. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 11, 2020, 12:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X