Mahindra Trademark ‘Scorpio Sting’ Name: महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो का नाम होगा ‘स्कॉर्पियो स्टिंग’

स्वदेशी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो को साल 2002 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। हालांकि कंपनी ने इस एसयूवी को मौजूदा कारों को मुकाबले कोई मॉडर्न अपडेट नहीं दिए हैं।

Mahindra Trademark ‘Scorpio Sting’ Name: महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो का नाम होगा ‘स्कॉर्पियो स्टिंग’

लेकिन इसके बाद भी इस कार में बाजार में अपनी जगह बनाई हुई है। लेकिन अब कंपनी ने इस लोकप्रिय एसयूवी का अपडेटेड वर्जन बाजार में उतारने का फैसला कर लिया है। हालांकि नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, लेकिन इसे पूरी तरह से कैमोफ्लार्ज किया गया था।

Mahindra Trademark ‘Scorpio Sting’ Name: महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो का नाम होगा ‘स्कॉर्पियो स्टिंग’

इसके अलावा कंपनी ने भी अभी तक इस कार के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन अब नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। गाड़ीवाड़ी की एक रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने ‘स्कॉर्पियो स्टिंग' नाम के लिए एक ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है।

Mahindra Trademark ‘Scorpio Sting’ Name: महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो का नाम होगा ‘स्कॉर्पियो स्टिंग’

माना जा रहा है कि महिंद्रा अपनी नई-जनरेशन स्कॉर्पियो को इसी नाम के साथ बाजार में उतार सकती है। अब जबकि महिंद्रा ने इस नाम को पंजीकृत करवा लिया है, हमें उम्मीद नहीं है कि नई-जेन स्कॉर्पियो को 2021 के मध्य से पहले बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

Mahindra Trademark ‘Scorpio Sting’ Name: महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो का नाम होगा ‘स्कॉर्पियो स्टिंग’

नई-जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो स्टिंग के बारे में बात करें तो कंपनी इस एसयूवी को बहुत सारे फीचर अपडेट देने वाली है। यह फीचर अपडेट एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों तरफ मिलेंगे। मौजूदा सेकेंड-जेन स्कॉर्पियो में अपमार्केट मेटेरियल का इस्तेमाल होता है, जिससे यह अपने प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला कर सके।

Mahindra Trademark ‘Scorpio Sting’ Name: महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो का नाम होगा ‘स्कॉर्पियो स्टिंग’

नेक्स्ट-जेन स्कॉर्पियो के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ-साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। इन दोनों ही इंजन को मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है।

Mahindra Trademark ‘Scorpio Sting’ Name: महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो का नाम होगा ‘स्कॉर्पियो स्टिंग’

मौजूदा समय में महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि 138 बीएचपी की पॉवर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। मौजूदा स्कॉर्पियो 12.40 लाख रुपये से 16.27 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेची जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Filed Trademark Application Scorpio Sting Name For New Scorpio Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X