Mahindra Electric SUVs In India: महिंद्रा ईकेयूवी100 की डिलीवरी टली,ईएक्सयूवी300 अगले साल होगी लॉन्च

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा के लाइनअप में कई कार शामिल हैं, जिन्हें इस साल लॉन्च किया जाना है, लेकिन जैसा कि बाकी सभी कार निर्माता कंपनियों के साथ हो रहा है कि लॉकडाउन के चलते कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च किया जा रहा है।

Mahindra Electric SUVs In India: महिंद्रा ईकेयूवी100 की डिलीवरी टली, ईएक्सयूवी300 अगले साल होगी लॉन्च

ऐसा ही कुछ महिंद्रा के साथ भी हो रहा है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि महिंद्रा अपनी ऑफ रोडर कार नई जनरेशन की महिंद्रा थार को इस साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कारों का भी लॉन्च रुका हुआ है।

Mahindra Electric SUVs In India: महिंद्रा ईकेयूवी100 की डिलीवरी टली, ईएक्सयूवी300 अगले साल होगी लॉन्च

माना जा रहा था कि कंपनी की इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा ईकेयूवी 100 को इस साल की तीसरी तिमाही में कंपनी ने डीलरशिप तक पहुंचा दिया जाएगा, लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि इसकी तारीख को कंपनी ने आगे बढ़ा दिया है।

Mahindra Electric SUVs In India: महिंद्रा ईकेयूवी100 की डिलीवरी टली, ईएक्सयूवी300 अगले साल होगी लॉन्च

वहीं कंपनी एक और इलेक्ट्रिक एसयूवी ईएक्सयूवी300 को अगले वित्तीय वर्ष में लॉन्च करने की डेटलाइन को पूरा करने की कोशिश कर रही है। महिंद्रा के सेल्स और मार्केटिंग के चीफ, विजय राम नाकरा ने इस बात की जानकारी दी है।

Mahindra Electric SUVs In India: महिंद्रा ईकेयूवी100 की डिलीवरी टली, ईएक्सयूवी300 अगले साल होगी लॉन्च

कार एंड बाइक को उन्होंने बताया कि "महिंद्रा की ईएक्सयूवी300 को अभी और समय लगेगा और उसे इस वित्तीय वर्ष पेश नहीं किया जा सकता है। मुझे लगता है कि अभी उस पर हमें और समय लगेगा। लेकिन आने वाले समय में हम ईकेयूवी100 पर इसका असर देखेंगे।"

Mahindra Electric SUVs In India: महिंद्रा ईकेयूवी100 की डिलीवरी टली, ईएक्सयूवी300 अगले साल होगी लॉन्च

आगे उन्होंने कहा कि "जहां हमने महिंद्रा ईकेयूवी100 को इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में पहले ही लॉन्च कर दिया था और हमने कहा कि इस कार को रिटेल तौर पर इस साल के अंत में उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन ऐसा करने में कुछ और समय लग सकता है।"

Mahindra Electric SUVs In India: महिंद्रा ईकेयूवी100 की डिलीवरी टली, ईएक्सयूवी300 अगले साल होगी लॉन्च

आपको बता दें कि महिंद्रा ईकेयूवी100 को 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस कार में 40 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 53 बीएचपी की पॉवर और 120 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें 15.9 किलोवॉट ऑवर की बैटरी है और यह कार 120 किलोमीटर का रेंज देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra eXUV300 launch delayed eKUV100 deliveries stalled due to Covid-19 lockdown India details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 15, 2020, 15:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X