महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने अपनाया नया पहचान, दो नए ब्रांड किये लॉन्च

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी, महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने आज नए लोगो व टैगलाइन के लॉन्च के साथ नई पहचान को अपना लिया है, कंपनी ने 'स्पार्क द न्यू' का टैगलाइन दिया है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक नई ब्रांड आइडेंटिटी, एमई व एनईएमओ लॉन्च जानकारी

महिंद्रा इलेक्ट्रिक नए ब्रांड पहचान के साथ ग्लोबल स्तर पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तकनीक की मुख्य प्रदाता कंपनी में से एक बनने की लक्ष्य को लेकर चल रही है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक नई ब्रांड आइडेंटिटी, एमई व एनईएमओ लॉन्च जानकारी

कंपनी ने दो नए ब्रांड भी उतार है जिसमें एमई के तहत वाहन व हार्डवेयर से जुड़े उपाय व एनईएमओ (न्यू-जेन मोबिलिटी) के तहत सॉफ्टवेयर से जुड़े उपाय प्रदान करने वाली है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक नई ब्रांड आइडेंटिटी, एमई व एनईएमओ लॉन्च जानकारी

यह नया पहचान ब्रांड की डिजिटल उपस्थिति को और भी मजबूती देने का काम करने वाला है। कंपनी इसके माध्यम से घरेलू व विदेशी बाजार में अपनी पहुंच को बढ़ाना चाहती है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक नई ब्रांड आइडेंटिटी, एमई व एनईएमओ लॉन्च जानकारी

महिंद्रा इलेक्ट्रिक के नए ब्रांड पहचान के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने घोषणा की महिंद्रा की इलेक्ट्रिक वाहनों ने भारतीय सड़को पर कुल मिलाकर 200 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय कर ली है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक नई ब्रांड आइडेंटिटी, एमई व एनईएमओ लॉन्च जानकारी

महिंद्रा के इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा 200 मिलियन किलोमीटर के सफर तय करने से देश में 22,000 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन की बचत हुई है। कंपनी ने अपनी योजना का खुलासा भी किया कि नए तकनीक के माध्यम से कस्टमाइज इलेक्ट्रिक मोबिल्टी सॉल्यूशन की प्रमुख कंपनियों में से एक बनना चाहती है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक नई ब्रांड आइडेंटिटी, एमई व एनईएमओ लॉन्च जानकारी

महिंद्रा इलेक्ट्रिक अपने आपको ग्लोबल स्तर की कंपनियों के ई-मोबिल्टी से जुड़ी चीजों में मदद करने वाली प्रमुख कंपनी के रूप से स्थापित करना चाहती है। नए ब्रांड को कंपनी के सीईओ, महेश बाबू ने लॉन्च किया।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक नई ब्रांड आइडेंटिटी, एमई व एनईएमओ लॉन्च जानकारी

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि "आज, इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक के दशकों के अनुभव के साथ हम भारत को ईवी हब बनाने के लिए व अपनी तकनीकों को ग्लोबल स्तर पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।"

महिंद्रा इलेक्ट्रिक नई ब्रांड आइडेंटिटी, एमई व एनईएमओ लॉन्च जानकारी

कंपनी का मानना है कि नई पहचान महिंद्रा इलेक्ट्रिक को सही तरीके से पेश करता है तथा 'स्पार्क द न्यू' सिर्फ महिंद्रा इलेक्ट्रिक के साथ नहीं जुड़ता, बल्कि सभी को इलेक्ट्रिक क्रांति में भाग लेने के लिए एक निमंत्रण है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Electric Launches New Brand Identity. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 30, 2020, 17:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X