Mahindra eKUV100 Launch Timeline: महिंद्रा ईकेयूवी100 का लॉन्च टाइम लाइन आया सामने, जानें कब

महिंद्रा जनवरी 2021 के आसपास अपनी इलेक्ट्रिक कार ईकेयूवी100 को लॉन्च करेगी। ऑल-न्यू ट्रेओ ज़ोर इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल के लॉन्च के समय महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के एमडी, डॉ. पवन गोयनका द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया गया है।

Mahindra eKUV100 Launch Timeline: महिंद्रा ईकेयूवी100 का लॉन्च टाइम लाइन आया सामने, जानें कब

इस साल फरवरी में महिंद्रा ने 2020 ऑटो एक्सपो में महिंद्रा ईकेयूवी100 की कीमतों की घोषणा की थी। हालांकि, देश में पहले से चल रहे कोविड-19 महामारी और उसके चलते देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के कारण, ईकेयूवी100 की लॉन्च और डिलीवरी की योजना में देरी हुई है।

Mahindra eKUV100 Launch Timeline: महिंद्रा ईकेयूवी100 का लॉन्च टाइम लाइन आया सामने, जानें कब

कंपनी ने अब घोषणा की है कि इसकी लॉन्च की योजना अब वापस ट्रैक पर आ गई है। महिंद्रा अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक श्रृंखला शुरू करने के लिए तैयार है। ईकेयूवी100 की बात करें तो, इस इलेक्ट्रिक-एसयूवी की कीमत 8.25 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा जाएगा।

Mahindra eKUV100 Launch Timeline: महिंद्रा ईकेयूवी100 का लॉन्च टाइम लाइन आया सामने, जानें कब

यह कीमत ईकेयूवी100 को भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक बनाती है। बाजार में एक बार लॉन्च होने के बाद महिंद्रा ईकेयूवी100 भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जिसका मुकाबला फिलहाल टाटा नेक्सन से होगा।

Mahindra eKUV100 Launch Timeline: महिंद्रा ईकेयूवी100 का लॉन्च टाइम लाइन आया सामने, जानें कब

महिंद्रा ईकेयूवी100 इलेक्ट्रिक में 40 किलोवॉट की बैटरी लगाई गयी है, जो इसके सामने के पहियों में लगी इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर भेजती है। कंपनी का दावा है कि यह लिक्विड कूल्ड बैटरी इस इलेक्ट्रिक वाहन को 150 किमी का रेंज प्रदान करती है।

Mahindra eKUV100 Launch Timeline: महिंद्रा ईकेयूवी100 का लॉन्च टाइम लाइन आया सामने, जानें कब

इस इलेक्ट्रिक वाहन को एसी चार्जर से चार्ज किये जाने पर 5 घंटे 45 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। वहीं फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर सिर्फ 45 मिनट में पूर्ण चार्ज किया जा सकता है। महिंद्रा ईकेयूवी100 में स्टैंडर्ड मॉडल के बदले सामने हिस्से में ग्रिल को पूरी तरह से बंद रखा गया है।

Mahindra eKUV100 Launch Timeline: महिंद्रा ईकेयूवी100 का लॉन्च टाइम लाइन आया सामने, जानें कब

इसी ग्रिल में इस कार का चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है। महिंद्रा भारत में इसके अलावा कई अन्य इलेक्ट्रिक वाहन लाने वाली है। इसके अलाला कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी भारत में उतारने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra eKUV100 India Launch Timeline Revealed Features Specification Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 31, 2020, 16:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X