Mahindra Car Sales November 2020: महिंद्रा ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 18,212 कारें, जानें आंकड़े

नवंबर 2020 के बीतते ही भारत की एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते माह घरेलू बाजार में कुल 18,212 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। वहीं बीते साल इसी माह में कंपनी ने 18,318 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

Mahindra Car Sales November 2020: महिंद्रा ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 18,212 कारें, जानें आंकड़े

मंथ-ऑन-मंथ बिक्री के आधार पर कंपनी की बिक्री में 0.58 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि बीते साल के मुकाबले इयर-ऑन-इयर बिक्री के आधार पर कंपनी की बिक्री में बेहतर बढ़ोत्तरी हुई है। बीते साल कंपनी ने नवंबर माह में 14,637 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

Mahindra Car Sales November 2020: महिंद्रा ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 18,212 कारें, जानें आंकड़े

कंपनी द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार बीते साल के मुकाबले इस साल कंपनी की बिक्री में 24.42 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्केट में कंपनी शेयर बढ़ाने में भी सफलता हासिल की है। नवंबर माह में महिंद्रा ने 6.4 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया है।

Mahindra Car Sales November 2020: महिंद्रा ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 18,212 कारें, जानें आंकड़े

इस मार्केट शेयर के साथ महिंद्रा ने भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट में 5वां स्थान हासिल करने में सफलता पाई है। नवंबर 2019 की बात करें तो बीते साल स्वदेशी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्केट में 5.4 प्रतिशत शेयर हासिल किया था।

Mahindra Car Sales November 2020: महिंद्रा ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 18,212 कारें, जानें आंकड़े

बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर माह की शुरुआत में ही अपनी लोकप्रिय एसयूवी महिंद्रा थार की नई जनरेशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और इसकी डिलीवरी नवंबर माह से शुरू कर दी गई है। अब कंपनी इसकी कीमत में इजाफा करने की तैयारी कर रही है।

Mahindra Car Sales November 2020: महिंद्रा ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 18,212 कारें, जानें आंकड़े

इसकी लॉन्च के लगभग दो महीने बाद ही कंपनी इसकी कीमत में इजाफा कर रही है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत में बढ़ोतरी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों की माने तो इसकी कीमत में 2 दिसंबर से 40,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है।

Mahindra Car Sales November 2020: महिंद्रा ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचीं 18,212 कारें, जानें आंकड़े

आपको बता दें कि नई थार को अब तक 20,000 से अधिक की बुकिंग मिल चुकी है। बता दें कि महिंद्रा थार की भारी बुकिंग चल रही है जिसके कारण इसकी वेटिंग पीरियड 9 महीने तक बढ़ गई है और इसकी जानकारी खुद महिंद्रा के सीईओ पवन गोयनका ने दी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Car Sales November 18212 Units Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 1, 2020, 15:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X