Mahindra Cars Production In May 2020: महिंद्रा के उत्पादन पर भी कोविड-19 का संकट, मई में 88 % की कमी

महिंद्रा (MAHINDRA) ने मई 2020 के मध्य में हरिद्वार, उत्तराखंड और इगतपुरी, महाराष्ट्र स्थित दोनों प्लांट को खोलने व उत्पादन शुरू करने की घोषणा की थी। कंपनी की मई के उत्पादन में कोविड-19 की वजह से बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है।

Mahindra Cars Production In May 2020: महिंद्रा मई प्रोडक्शन 88 प्रतिशत की कमी जानकारी

महिंद्रा के पैसेंजर वाहन के उत्पादन में मई महीने में 88.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी ने बीते महीने सिर्फ 2572 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया है जबकि 2019 में इसी महीने में 22,674 वाहनों का उत्पादन किया था।

Mahindra Cars Production In May 2020: महिंद्रा मई प्रोडक्शन 88 प्रतिशत की कमी जानकारी

उत्पादित किये गये वाहनों में बोलेरो पॉवर प्लस तथा स्कॉर्पियो आगे रही है, मई महीने में इनके क्रमशः 740 व 846 यूनिट का उत्पादन किया गया है। इन दोनों वाहन की मांग ग्रामीण तथा टायर-2 शहरों में खूब मांग है जहां पर कंपनी के अधिकतर डीलरशिप फिर से खुल चुके है।

Mahindra Cars Production In May 2020: महिंद्रा मई प्रोडक्शन 88 प्रतिशत की कमी जानकारी

मई महीने में महिंद्रा केयूवी100 के 63 यूनिट, एक्सयूवी300 की 462 यूनिट तथा बोलेरो की 461 यूनिट उत्पादित किये गए है। कंपनी ने बताया है कि उन्होंने देश भर में अपने 300 डीलरशिप खोल दिए है जो कि कुल शोरूम व सर्विस सेंटर का 30 प्रतिशत है।

Mahindra Cars Production In May 2020: महिंद्रा मई प्रोडक्शन 88 प्रतिशत की कमी जानकारी

जैसा कि हमने बताया कंपनी ने अपने दोनों प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है, इन्ही प्लांट में बोलरो व स्कॉर्पियो का निर्माण किया जाता है। कंपनी की बिक्री की बिक्री की बात करें तो इसमें 81 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है।

Mahindra Cars Production In May 2020: महिंद्रा मई प्रोडक्शन 88 प्रतिशत की कमी जानकारी

कोविड19 लॉकडाउन के कारण कंपनी ने सिर्फ 3867 पैसेंजर वाहनों की बिक्री मई महीने में की है, जबकि पिछले मई में 20,608 यूनिट वाहन बेचें गये थे। कमर्शियल वाहनों की बात कारण तो मई 2019 में 17,879 वाहन बाइक थे जबकि मई 2020 में 71 प्रतिशत की गिरावट के साथ केवल 5,170 वाहन ही बेचे गए हैं।

Mahindra Cars Production In May 2020: महिंद्रा मई प्रोडक्शन 88 प्रतिशत की कमी जानकारी

महिंद्रा ने कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अपने ग्राहकों पर बोझ को कम करने के लिए कई तरह की नई फाइनेंस स्कीम की घोषणा की है। महिंद्रा ने कोविड-19 वाॅरियर्स के लिए विशेष फाइनेंस स्कीम पेश किया है जिसके तहत कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों अथवा आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को कार की खरीद पर लाभ दिया जाएगा।

Mahindra Cars Production In May 2020: महिंद्रा मई प्रोडक्शन 88 प्रतिशत की कमी जानकारी

इसके साथ ही कंपनी बाजार में अपने नए वाहनों को लाने की भी तैयारी में लग गयी है। हाल ही में कंपनी ने नई महिंद्रा थार की बुकिंग शुरू किया है, इसकी बुकिंग देश के कई डीलरशिप में शुरू कर दिया गया है तथा इसे बाजार में अगस्त 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Cars Production Down By 88.65 Per Cent In May 2020. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 10, 2020, 15:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X