Mahindra Car Price Hike: महिंद्रा की कारों की कीमतें बढ़ेगी 1 जनवरी 2021 से, जानें

नए साल आते ही कार कंपनियां कारों की कीमत में वृद्धि करने वाली है, कुछ कंपनियों ने इसकी घोषणा कर दी है और कुछ आने वाले समय में करने वाली है। हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार महिंद्रा 1 जनवरी से अपने मॉडलों की कीमत बढ़ाने वाली है।

Mahindra Car Price Hike: महिंद्रा की कार कीमत बढ़ेगी 1 जनवरी से, जानें

महिंद्रा अगले साल से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने वाली है, इसमें पैसेंजर वाहन के साथ कमर्शियल मॉडल भी शामिल है, कंपनी ने इसकी वजह इनपुट कास्ट को बताया है। हालांकि यह हर मॉडल में कितने वाली है इसका खुलासा नहीं हो पाया है, इसकी जानकारी जल्द ही प्रभावित ग्राहकों को दी जायेगी।

Mahindra Car Price Hike: महिंद्रा की कार कीमत बढ़ेगी 1 जनवरी से, जानें

महिंद्रा की बिक्री पिछले कुछ महीनों में बढ़ी है तथा बिक्री के लिहाज से यह देश में चौथे नंबर पर रही है। अब ऐसे में नई कीमत आने से बिक्री प्रभावित होगी या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। लगभग हर साल के शुरुआत में कंपनियां अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि करती है।

Mahindra Car Price Hike: महिंद्रा की कार कीमत बढ़ेगी 1 जनवरी से, जानें

महिंद्रा इसके साथ ही अपने मॉडलों पर इस महीने कई डिस्काउंट भी लेकर आई है। महिंद्रा अपने एसयूवी मॉडलों पर 3.06 लाख रुपये का बचत करने का मौका दे रही है। महिंद्रा थार को छोड़कर सभी मॉडल पर डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है, कंपनी ने अल्टुरास जी4 पर सबसे अधिक तथा सबसे कम डिस्काउंट बोलेरो पर उपलब्ध कराया है।

Mahindra Car Price Hike: महिंद्रा की कार कीमत बढ़ेगी 1 जनवरी से, जानें

वहीं मौजूदा ग्राहकों की सुविधा के लिए विंटर कैंप ला दिया गया है, महिंद्रा की विंटर कैंप 14 - 19 दिसंबर 2020 तक आयोजित होने वाली है, इस दौरान कंपनी 75 जगह पर आपके वाहनों की फ्री चेकअप करने वाली है। सर्दियों के मौसम आते ही कार कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए सर्विस कैंप लाना शुरू कर दिया है, इसमें अब महिंद्रा भी शामिल हो गयी है।

Mahindra Car Price Hike: महिंद्रा की कार कीमत बढ़ेगी 1 जनवरी से, जानें

महिंद्रा स्पेयर पार्ट्स पर 5 प्रतिशत छूट, लेबर खर्च पर 10 प्रतिशत छूट, विंडशील्ड पॉलिश ट्रीटमेंट पर 25 प्रतिशत छूट, हेडलैंप रिस्टोरेशन पर 25 प्रतिशत की छूट दे रही है। वाहन चेकअप में कंपनी द्वारा वाहन की ब्रेक, बैटरी, टायर, लाइट व लुब्रिकेंट को चेक किया जाएगा।

Mahindra Car Price Hike: महिंद्रा की कार कीमत बढ़ेगी 1 जनवरी से, जानें

हेडलैंप रिस्टोरेशन के प्रोसेस में एक्सपर्ट टेक्नीशियन क्लौडी, डल या स्क्रैच ग्लास को देखतें हैं, कोई समस्या आने पर इसे बदला जाएगा। इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक महिंद्रा के निकटतम डीलरशिप से भी संपर्क कर सकते हैं।

Mahindra Car Price Hike: महिंद्रा की कार कीमत बढ़ेगी 1 जनवरी से, जानें

बात करें कार कीमत वृद्धि की तो महिंद्रा से पहले मारुति सुजुकी, किया मोटर्स व हुंडई ने कार कीमत में वृद्धि की घोषणा की है, हालांकि सभी कंपनी ने वैरिएंट अनुसार बढ़त की जानकारी नहीं दी है। इस वजह से भी सभी कंपनियां भारी ईयर एंड डिस्काउंट दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Car Price Hike From 1 January 2021. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X