Mahindra Alturas G4 BS6 Delivered: पहली महिंद्रा अल्टुरास जी4 बीएस6 राष्ट्रपति को हुई डिलीवर

वैसे तो हम सभी चाहते है कि देश के बड़े पदों पर बैठे लोग देश में बनी कारों की सवारी करें, हालांकि अभी तक ऐसा होता हुआ तो नहीं दिखाई दे रहा है। लेकिन हाल ही में पहली महिंद्रा अल्टुरास जी4 बीएस6 देश के राष्ट्रपति को राष्ट्रपति भवन में डिलीवर की गयी है।

Mahindra Alturas G4 BS6 Delivered: पहली महिंद्रा अल्टुरास जी4 बीएस6 राष्ट्रपति को हुई डिलीवर

पहली महिंद्रा अल्टुरास जी4 बीएस6 की डिलीवरी राष्ट्रपति ऑफिस के जॉइंट सेक्रेटरी द्वारा ली गयी है। इसकी जानकारी हाल ही में सोशल मीडिया से प्राप्त हुई है। हालांकि राष्ट्रपति के लिए इसे मॉडिफाईकिया गया है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है, इसे ब्लैक रंग में रखा गया है।

Mahindra Alturas G4 BS6 Delivered: पहली महिंद्रा अल्टुरास जी4 बीएस6 राष्ट्रपति को हुई डिलीवर

राष्ट्रपति के काफिले में इसका उपयोग किया जाएगा या नहीं, यह तो देखना अभी बाकी है। माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से इसका उपयोग शायद ही किया जाएगा। हालांकि कई सुरक्षित जगह पर इसका उपयोग किया जा सकता है।

Mahindra Alturas G4 BS6 Delivered: पहली महिंद्रा अल्टुरास जी4 बीएस6 राष्ट्रपति को हुई डिलीवर

बात करें महिंद्रा अल्टुरास जी4 बीएस6 की तो इसे अभी तक भारत में लाया नहीं गया है, इसे दो ट्रिम में लाया जाएगा। इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन लगाया जाएगा जो 178 बीएचपी का पॉवर व 420 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Mahindra Alturas G4 BS6 Delivered: पहली महिंद्रा अल्टुरास जी4 बीएस6 राष्ट्रपति को हुई डिलीवर

इसमें 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया जाएगा तथा इसमें आल व्हील ड्राइव तथा फ्रंट व्हील ड्राइव का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी की यह भारतीय बाजार में फ्लैगशिप एसयूवी है जिसे कई बदलावों के साथ लाया गया है।

Mahindra Alturas G4 BS6 Delivered: पहली महिंद्रा अल्टुरास जी4 बीएस6 राष्ट्रपति को हुई डिलीवर

महिंद्रा अल्टुरस जी4 बीएस6 के साथ कई एक्सेसरीज जैसे स्पेशल किट, कार फ्रिज, सात इंच हेडरेस्ट टचस्क्रीन, मूड लैंप, रूफ कैरियर किट, एक्सटर्नल क्रोम हाईलाइट, फ्लोर मैट, मोबाइल होल्डर, ब्लाइंड स्पॉट मिरर आदि भी उपलब्ध कराए गये है।

Mahindra Alturas G4 BS6 Delivered: पहली महिंद्रा अल्टुरास जी4 बीएस6 राष्ट्रपति को हुई डिलीवर

महिंद्रा अल्टुरस जी4 में शानदार फीचर्स जैसे सनरूफ, 8 तरीके से एडजस्ट की जा सकने वाली ड्राईवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रुज कंट्रोल, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि शामिल है।

Mahindra Alturas G4 BS6 Delivered: पहली महिंद्रा अल्टुरास जी4 बीएस6 राष्ट्रपति को हुई डिलीवर

महिंद्रा अल्टुरस जी4 बीएस6 भारतीय बाजार में टोयोटा फोर्च्युनर व फोर्ड एंडेवर को टक्कर देती है। यह एसयूवी आने वाले दिनों में एमजी ग्लोस्टर एसयूवी को भी टक्कर देने वाली है। कंपनी की यह बड़ी एसयूवी अब तक अपनी पकड़ नहीं बना पाई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Alturas G4 BS6 Delivered To President At Rashtrapati Bhavan. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X