Maharashtra Invites Tesla: टेस्ला भारत में शुरू कर सकती है कारोबार, महाराष्ट्र सरकार ने दिया न्योता

इसी महीने की शुरुआत में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत में जल्द ही टेस्ला कारों की बुकिंग शुरू करने की बात कही थी। अब ऐसी खबरें आ रही है कि टेस्ला भारत में आने की तैयारी कर रही है। एक तजा रिपोर्ट के अनुसार महराष्ट्र के परवायरन एवं पर्यटन मंत्री, आदित्य ठाकरे ने टेस्ला के साथ एक ऑनलाइन कांफ्रेंस में भाग लिया है जिसमे उन्होंने कंपनी को महाराष्ट्र में सेल्स स्टोर लगाने का न्योता दिया है।

Maharashtra Invites Tesla: टेस्ला भारत में शुरू कर सकती है कारोबार, महाराष्ट्र सरकार ने दिया न्योता

आदित्य ठाकरे ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है जिसमे उन्होंने कहा है कि उन्हें टेस्ला की टीम से बात करने का मौका मिला। उन्होंने महाराष्ट्र में कंपनी को कारोबार शुरू करने का न्योता दिया है। उन्होंने यह भी लिखा कि वे केवल निवेश ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक कारों का एक ईकोसिस्टम सिस्टम भी खड़ा करना चाहते हैं।

Maharashtra Invites Tesla: टेस्ला भारत में शुरू कर सकती है कारोबार, महाराष्ट्र सरकार ने दिया न्योता

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार इलेक्ट्रिक कारों के विकास और निर्माण के लिए कंपनियों को अवसर प्रदान करना चाहती है। टेस्ला से हुए इस सम्पर्क से कंपनी के भारत में आने के आसार और मजबूत हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार कंपनी अगले साल ही अपना कारोबार भारत में शुरू कर सकती है।

Maharashtra Invites Tesla: टेस्ला भारत में शुरू कर सकती है कारोबार, महाराष्ट्र सरकार ने दिया न्योता

दरअसल, ट्विटर पर टेस्ला के भारतीय फैन एलन मस्क से कई बार भारत में कारों को लॉन्च करने के बारे में पूछ चुके हैं। टेस्ला के साईओ एलन मस्क ने भी हाल ही में बताया है कि वह जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेंगे। उन्होंने अगले साल कंपनी को भारत में लाने की उम्मीद जताई है।

Maharashtra Invites Tesla: टेस्ला भारत में शुरू कर सकती है कारोबार, महाराष्ट्र सरकार ने दिया न्योता

जानकारी के अनुसार टेस्ला भारत में कारोबार शुरू करने को लेकर सरकार से लगातार संपर्क में है। अगर टेस्ला भारत में प्लांट स्थापित करेगी तो घरेलू बिक्री के साथ कंपनी अपनी कारों को एक्सपोर्ट भी कर सकती है। फिलहाल, टेस्ला भारत में अपने कारोबार के विकास और भविष्य को लेकर अध्ययन कर रही है।

Maharashtra Invites Tesla: टेस्ला भारत में शुरू कर सकती है कारोबार, महाराष्ट्र सरकार ने दिया न्योता

हाल ही में एलन मस्क ने एक ट्विटर यूजर को उसके सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि भारत में टेस्ला की कारों को बुक करने के लिए जनवरी 2021 तक के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया है कि कंपनी भारत में बुकिंग के लिए जल्द ही जानकारी साझा करेगी जिसे अगले साल जनवरी में बताया जाएगा।

Maharashtra Invites Tesla: टेस्ला भारत में शुरू कर सकती है कारोबार, महाराष्ट्र सरकार ने दिया न्योता

बता दें कि टेस्ला की भारत में तब एंट्री होने वाली है जब देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की सबसे अधिक पहल की जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए और इलेक्ट्रिक वाहनों के लागत को कम रखने के लिए केंद्र सरकार फेम स्कीम चला रही है। इस स्कीम के तहत देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आधारभूत संरचना के विकास के लिए काम किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maharashtra government held meeting with Tesla, plans to invite the company. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X