Mobile Lab For Covid-19 Testing Launched: देश का पहला कोविड-19 मोबाइल टेस्टिंग लैब हुआ लाॅन्च

कोरोना वायरस महामारी के बीच परीक्षण की दर बढ़ाने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि देश के दूर-दराज क्षेत्रों तक परीक्षण सुविधाएं पहुंचें, केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए देश की पहली मोबाइल प्रयोगशाला शुरू की है। दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा प्रयोगशाला को हरी झंडी दिखा कर शुरू किया गया है।

Mobile Lab For Covid-19 Testing Launched: देश का पहला कोविड-19 मोबाइल टेस्टिंग लैब हुआ लाॅन्च

इस टेस्टिंग यूनिट की सबसे खास बात यह है कि जरूरत पड़ने पर इस मोबाइल यूनिट को ट्रक की चेसी से उठाकर मालगाड़ी पर चढ़ाया जा सकता है ताकि इसका इस्तेमाल दूसरे जगहों पर भी किया जा सके।

Mobile Lab For Covid-19 Testing Launched: देश का पहला कोविड-19 मोबाइल टेस्टिंग लैब हुआ लाॅन्च

इस मोबाइल लैब को जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और आंध्र प्रदेश स्थित मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी मेडटेक जोन के संयुक्त प्रयास से बनाया गया है। इस मोबाइल टेस्टिंग लैब को आई-लैब नाम दिया गया है और इसे मात्र 8 दिनों में ही तैयार किया गया है।

Mobile Lab For Covid-19 Testing Launched: देश का पहला कोविड-19 मोबाइल टेस्टिंग लैब हुआ लाॅन्च

इस मोबाइल लैब में कोविड-19 के अलावा टीबी और एचआईवी जैसी अन्य बीमारियों के लिए अतिरिक्त परीक्षण करने के लिए प्रयोगशाला भी उब्लब्ध है। कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद इसे अन्य बिमारियों के जांच के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।

Mobile Lab For Covid-19 Testing Launched: देश का पहला कोविड-19 मोबाइल टेस्टिंग लैब हुआ लाॅन्च

यह मोबाइल लैब एक दिन में लगभग 50 कोरोना परीक्षण और लगभग 200 अन्य परीक्षण कर सकती है। मशीनों का दोहरा सेट 8 घंटे की शिफ्ट में लगभग 500 टेस्ट प्रति दिन कर सकता है।

Mobile Lab For Covid-19 Testing Launched: देश का पहला कोविड-19 मोबाइल टेस्टिंग लैब हुआ लाॅन्च

सरकार के अनुसार यह लैब नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) प्रमाणन के अनुसार बनाई गई है। मंत्री ने यह भी बताया कि इस तरह के 50 मोबाइल परीक्षण प्रयोगशालाओं को तैयार किया जा रहा है जिन्हे देश के दूरदराज के हिस्सों में तैनात किया जाएगा ताकि तेजी से परीक्षण करने में मदद मिल सके।

Mobile Lab For Covid-19 Testing Launched: देश का पहला कोविड-19 मोबाइल टेस्टिंग लैब हुआ लाॅन्च

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 12 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जोकि अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। बता दें कि देश में अब तक 3.80 हजार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Made in India mobile lab for Covid-19 testing launched by minister Harsh Vardhan. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 19, 2020, 18:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X