कोरोना लॉकडाउन: सरकार ने देश भर में ट्रेन चलाने की दी इजाजत, देश में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा

सरकार ने देश में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया है. हालांकि देश भर में अचानक लॉकडाउन की घोषणा किये जाने की वजह से बहुत से लोग दूसरे राज्यों में फंस गये थे जिन्हें पैदल या अन्य साधनों से वापस आते हुए देखा गया था। अब ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।

कोरोना लॉकडाउन: 17 मई तक बढ़ा ट्रेन चलाने की अनुमति जानकारी

दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों और अन्य लोगों के लिए अब स्पेशल ट्रेन चलाए जायेंगी ताकि उन्हें अपने गृह राज्य पहुंचाया जा सके। यह निर्णय आने के बाद रेलवे ने सभी जोन को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए गए है।

कोरोना लॉकडाउन: 17 मई तक बढ़ा ट्रेन चलाने की अनुमति जानकारी

जब से देश में लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी तब से यह मांग लगातार उठ रही थी कि लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जाए। अब इस संबंध में फैसला ले लिया गया है, हाल ही में राज्य सरकारों को अपने राज्य के रहवासियों को सड़क मार्ग से लाने की इजाजत दी गयी थी।

कोरोना लॉकडाउन: 17 मई तक बढ़ा ट्रेन चलाने की अनुमति जानकारी

हालांकि इसके लिए नोडल अफसर की नियुक्ति की जायेगी तथा उसके बाद यह अफसर राज्य को संपर्क करेंगे। रेलवे, टिकट की बिक्री और ट्रेनों, प्‍लेटफॉर्म व स्‍टेशनों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग समेत कोरोना वायरस से बचने के अन्‍य सुरक्षा उपाय के लिए गाइडलाइंस जल्द ही जारी कर सकती है।

कोरोना लॉकडाउन: 17 मई तक बढ़ा ट्रेन चलाने की अनुमति जानकारी

आज ही देश में आंध्र प्रदेश से झारखंड स्पेशल ट्रेन चलाई गयी है तथा इसके बाद केरल से ओडिशा के लिए ट्रेन रवाना की जायेगी। इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से लगातार फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।

कोरोना लॉकडाउन: 17 मई तक बढ़ा ट्रेन चलाने की अनुमति जानकारी

इसके साथ ही हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार देश के ग्रीन जोन वाले जिलों में टैक्सी, निजी कार आदि की अनुमति दे दी गयी है। हालांकि पेड टैक्सी में सिर्फ एक व्यक्ति तथा निजी कार में ड्राईवर समेत तीन व्यक्ति ही सफर कर सकते है।

कोरोना लॉकडाउन: 17 मई तक बढ़ा ट्रेन चलाने की अनुमति जानकारी

ग्रीन जोन में इसके साथ ही कई अन्य गतिविधि की इजाजत दी गयी है। इस वजह से अब ग्रीन व ओरेंज जोन में ओला व उबर जैसे टैक्सी सेवा शुरू कर दी जायेगी। जल्द ही कई और छुट की जानकारी सामने आ सकती है।

कोरोना लॉकडाउन: 17 मई तक बढ़ा ट्रेन चलाने की अनुमति जानकारी

सरकार आने वाले दिनों में मेट्रो सेवा शुरू करने की भी तैयारी कर रही है तथा इसके शुरू करने के बाद भी कई बदलाव किये जायेंगे। सरकार मेट्रो में कांटेक्टलेस टिकट शुरू करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Goverment Allows to start Special trains for stranded people।Read in Hindi।
Story first published: Friday, May 1, 2020, 19:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X