McLaren Sabre Hypercar Debuts: मैकलारेन की सेबर हाइपरकार का हुआ खुलासा, बनेंगी सिर्फ 15 यूनिट

सुपर कार और स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी मैकलारेन ने अपनी नई सुपर कार मैकलारेन सेबर हाइपर कार का खुलासा कर दिया है। इस सुपर कार का खुलासा कंपनी के ब्रिटिश मार्की अधिकृत डीलरशिप मैकलारेन बेवर्ली हिल्स द्वारा किया गया है।

McLaren Sabre Hypercar Debuts: मैकलारेन की सेबर हाइपरकार का हुआ खुलासा, बनेंगी सिर्फ 15 यूनिट

आपको बता दें कि इस आकर्षक सुपरकार को केवल अमेरिकी बाजार में ही बेचा जाएगा। इसके साथ ही यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल होगी, जिसकी कंपनी सिर्फ 15 यूनिट्स का ही उत्पादन करेगी और इन सभी का हिसाब रखा जाएगा।

McLaren Sabre Hypercar Debuts: मैकलारेन की सेबर हाइपरकार का हुआ खुलासा, बनेंगी सिर्फ 15 यूनिट

इस सुपर कार के बारे में कंपनी का कहना है कि मैकलारेन सेबर को सिर्फ उक्त रीजन में ही उतारा जाएगा, क्योंकि इस क्षेत्र में कंपनी अपने आइडिया और इनोवेशन को इस सुपर कार के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकती है।

McLaren Sabre Hypercar Debuts: मैकलारेन की सेबर हाइपरकार का हुआ खुलासा, बनेंगी सिर्फ 15 यूनिट

कंपनी को ऐसा विकल्प ग्लोबल स्तर पर नहीं मिलेगा। ध्यान देने वाली बात है कि मैकलारेन सेबर की हर एक यूनिट को मैकलारेन स्पेशल ऑपरेशंस (एमएसओ) द्वारा ही बनाया जाएगा और यह एक बीस्पोक प्रोजेक्ट होगी।

McLaren Sabre Hypercar Debuts: मैकलारेन की सेबर हाइपरकार का हुआ खुलासा, बनेंगी सिर्फ 15 यूनिट

मैकलारेन सेबर में कंपनी के ही ट्राइड-एंड-ट्रू ट्विन-टर्बो 4.0-लीटर वी8 इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इस इंजन के बारे में खास बात यह है कि यह किसी भी अन्य गैर-हाइब्रिड मैकलारेन की तुलना में ज्यादा पॉवर देता है।

McLaren Sabre Hypercar Debuts: मैकलारेन की सेबर हाइपरकार का हुआ खुलासा, बनेंगी सिर्फ 15 यूनिट

जानकारी के अनुसार यह इंजन 820 बीएचपी की पॉवर और 820 न्यूटन मीटर का ही टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह ताकतवर इंजन इस सुपर कार को 351 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार पर पहुंचा सकता है।

McLaren Sabre Hypercar Debuts: मैकलारेन की सेबर हाइपरकार का हुआ खुलासा, बनेंगी सिर्फ 15 यूनिट

आपको बता दें कि मैकलारेन सेबर कंपनी की अब तक की सबसे तेज टू-सीटर कार है। कंपनी ने इसके पहले इतनी तेज कार नहीं बनाई है, हालांकि फिलहाल कंपनी ने इस कार के अन्य आंकड़ों के बारे में जानकारी नहीं दी है।

McLaren Sabre Hypercar Debuts: मैकलारेन की सेबर हाइपरकार का हुआ खुलासा, बनेंगी सिर्फ 15 यूनिट

इसके लुक्स की बात करें तो यह कार कंपनी की एक अन्य कार सेन्ना की तुलना में नरम और कम अजीब दिखती है, लेकिन इसके बाद भी यह काफी वाइल्ड है। बता दें कि कुछ समय पहले इसकी कुछ तस्वीरें सामने भी आई थीं।

McLaren Sabre Hypercar Debuts: मैकलारेन की सेबर हाइपरकार का हुआ खुलासा, बनेंगी सिर्फ 15 यूनिट

डिजाइन की बात करें तो इस कार में एक वेन्टिलेटेड हुड, बड़ा फ्रंट स्पॉइलर, डुअल टोन पेंट, ज्यादा चौड़े फ़ेंडर, बटरफ्लाई दरवाजे, दोनों तरफ बड़े फिन्स और एयरोडायनामिक साइड स्कर्ट का इस्तेमाल किया गया है।

McLaren Sabre Hypercar Debuts: मैकलारेन की सेबर हाइपरकार का हुआ खुलासा, बनेंगी सिर्फ 15 यूनिट

इसके अलावा कंपनी ने इस कार में इंजन कवर से होते हुए एक सेंट्रल फिन दिया है, जो कि एक बड़े स्पॉइलर से जुड़ जाता है। कंपनी ने इस कार में सेंट्रली माउंटेड एग्जॉस्ट और एक बड़ा डिफ्यूजर भी इस्तेमाल किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Limited Edition Mclaren Sabre Hypercar Debuts Features Specification Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 26, 2020, 19:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X