लेक्सस एलसी500एच भारत में 1.96 करोड़ रुपये की कीमत में लॉन्च, जाने इस शानदार कार की खूबियां

लेक्सस ने एलसी500एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। लेक्सस एलसी500एच को भारतीय बाजार में 1.96 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है।

लेक्सस एलसी500एच भारत लॉन्च कीमत 1.96 करोड़ रुपये फीचर्स लेक्सस ईएस300एच जानकारी

लेक्सस एलसी500एच हाइब्रिड कार को आखिरकार कंपनी ने भारत में उतार दिया है। इस मॉडल को कंपनी देश में आयात करने वाली है, हालांकि अन्य मॉडलों का उत्पादन देश में शुरू कर दिया गया है।

लेक्सस एलसी500एच भारत लॉन्च कीमत 1.96 करोड़ रुपये फीचर्स लेक्सस ईएस300एच जानकारी

लेक्सस ने भारत में कारों का असेंबल भी शुरू कर दिया है, एलसी500एच के लॉन्च के दौरान कंपनी ने भारत में निर्मित लेक्सस ईएस300एच को पेश किया है। कंपनी ने निम्न मॉडलों को बीएस6 अवतार में लाया है।

Models Price
LC 500h Rs 1,96,00,000
ES 300h Luxury Rs 56,95,000
ES 300h Exquisite Rs 51,90,000
NX 300h F Sport Rs 60,60,000
NX 300h Luxury Rs 59,90,000
NX 300h Exquisite Rs 54,90,000
लेक्सस एलसी500एच भारत लॉन्च कीमत 1.96 करोड़ रुपये फीचर्स लेक्सस ईएस300एच जानकारी

लेक्सस एलसी500एच के डिजाइन की बात करें तो सामने हिस्से में कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल, एल आकार के डीआरएल दिए गए है, सामने हिस्से को थोड़ा नीचे रखा गया है, पीछे में एलईडी टेल लैंप दिए गए है।

लेक्सस एलसी500एच भारत लॉन्च कीमत 1.96 करोड़ रुपये फीचर्स लेक्सस ईएस300एच जानकारी

लेक्सस एलसी500एच हाइब्रिड के इंटीरियर की बात करें तो इसे बेहद लग्जरी रूप दिया गया है, कंपनी ने इसमें 10.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्टूरमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल व 10 तरीके से एडजस्ट की जा सके वाली ड्राइवर सीट दी गयी है।

लेक्सस एलसी500एच भारत लॉन्च कीमत 1.96 करोड़ रुपये फीचर्स लेक्सस ईएस300एच जानकारी

इंजन की बात करें तो, लेक्सस एलसी500एच में 3.6 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो कि एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ है। यह इंजन कुल 354 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है और यह पॉवर पीछे के पहियों में भेजता है।

लेक्सस एलसी500एच भारत लॉन्च कीमत 1.96 करोड़ रुपये फीचर्स लेक्सस ईएस300एच जानकारी

इसमें एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 4.7 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। जो इसे और भी आकर्षक बना देती है।

लेक्सस एलसी500एच भारत लॉन्च कीमत 1.96 करोड़ रुपये फीचर्स लेक्सस ईएस300एच जानकारी

जैसे कि हमने बताया लेक्सस इस कार को भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के रूप में लाने वाली है, इसकी डिलीवरी मार्च 2020 में शुरू होने की खबर है।

लेक्सस एलसी500एच भारत लॉन्च कीमत 1.96 करोड़ रुपये फीचर्स लेक्सस ईएस300एच जानकारी

लेक्सस एलसी500एच देश में कंपनी की पोर्टफोलियो में शामिल आरएक्स450एच, एनएक्स300एच, ईएस300एच व एलएक्स450डी आदि के साथ शामिल हो गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lexus LC500h launched in India at Rs 1.96 crores. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 31, 2020, 13:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X