फ्री में फास्टैग पाने का है आज है आखिरी दिन, जाने कहां से ले

देश में फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन अगर आपने अभी भी अपने वाहन पर फास्टैग नहीं लगाया है और फ्री में फास्टैग प्राप्त करना चाहते है तो एनएचएआई आज आखिरी मौका दे रहा है।

फ्री फास्टैग पाने का आज है आखिरी दिन जाने कहां से ले

एनएचएआई फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए कई जगहों से इसे 15 से 29 फरवरी तक मुफ्त में उपलब्ध करवा रही थी, आज इसे मुफ्त में प्राप्त करने का आखिरी दिन है।

फ्री फास्टैग पाने का आज है आखिरी दिन जाने कहां से ले

आज के बाद से फास्टैग की खरीदी पर 100 रुपये की फीस देनी पड़ेगी। ज्ञात को हो कि देश भर में फास्टैग 15 जनवरी से अनिवार्य कर दिया गया है तथा देश के 527 टोल प्लाजा पर यह लागू है।

फ्री फास्टैग पाने का आज है आखिरी दिन जाने कहां से ले

अगर आप फ्री में फास्टैग प्राप्त करना चाहते है तो अपने वैध रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) के साथ पॉइंट ऑफ सेल जगह पर जाकर खरीद सकते है, इसमें देश भर के टोल प्लाजा शामिल है।

फ्री फास्टैग पाने का आज है आखिरी दिन जाने कहां से ले

इनके अलावा रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर, ट्रांसपोर्ट हब तथा पेट्रोल पंप पर भी जाकर मुफ्त में फास्टैग प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट व मिनिमम बैलेंस अमाउंट देना होगा।

फ्री फास्टैग पाने का आज है आखिरी दिन जाने कहां से ले

इससे पहले एनएचएआई ने पिछले साल 22 नवंबर से 15 दिंसबर तक फास्टैग को मुफ्त में उपलब्ध कराया था तथा इसे 1 जनवरी से अनिवार्य किये जाने की बात कही जा रही थी जो कि खिसक कर 15 जनवरी हो गयी थी।

फ्री फास्टैग पाने का आज है आखिरी दिन जाने कहां से ले

सभी वाहनों में फास्टैग लगाए जाने के बाद एनएचएआई अंदाजा लगा रही है कि हर दिन टोल प्लाजा से 100 करोड़ रुपये आमदनी हो सकती है। हाल ही में एनएचएआई ने लोगों से फास्टैग लेन में घुसने की वजह से करोड़ो का जुर्माना वसूला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Today is the last day to get free fastag. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 29, 2020, 13:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X