Land Rover Defender Hard Top Launch Details: लैंड रोवर डिफेंडर हार्ड टॉप इस साल अंत में होगी लॉन्च

कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर अपनी नई एसयूवी डिफेंडर हार्ड टॉप को इसी साल लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि की है कि लैंड रोवर डिफेंडर हार्ज टॉप को इस साल के अंत तक बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

Land Rover Defender Hard Top Launch Details: लैंड रोवर डिफेंडर हार्ड टॉप इस साल अंत में होगी लॉन्च

जानकारी के अनुसार इस कार को 4x4 सीरीज में कमर्शियल यूज के लिए उतारा जाएगा। कंपनी इस कार को बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतारेगी। इसमें कनेक्टिविटी फीचर के साथ-साथ आराम और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा, जिससे चालक को एक बेहतर अनुभव हो सके।

Land Rover Defender Hard Top Launch Details: लैंड रोवर डिफेंडर हार्ड टॉप इस साल अंत में होगी लॉन्च

बता दें कि लैंड रोवर डिफेंडर के हार्ड टॉप की शुरुआत साल 1950 से हुई थी, जब सुरक्षा के लिए एक अतिरिक्त लेयर को लगाया गया था। पुरानी लैंड रोवर रेंज मे इस हार्ड टॉप को लगाने का नतीजा यह हुआ कि यह पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई थी।

Land Rover Defender Hard Top Launch Details: लैंड रोवर डिफेंडर हार्ड टॉप इस साल अंत में होगी लॉन्च

ऐसा ही कुछ नई लैंड रोवर डिफेंडर के साथ भी किया जा रहा है। कंपनी का मानना है कि डिफेंडर का हार्ड टॉप इसकी प्रतिष्ठा बनाए रखने में मदद करेगा। कंपनी इस हार्ड टॉप को डिफेंडर के दोनों मॉडल 90 और 110 के साथ इस्तेमाल करेगी।

Land Rover Defender Hard Top Launch Details: लैंड रोवर डिफेंडर हार्ड टॉप इस साल अंत में होगी लॉन्च

डिफेंडर के 90 और 110 वैरिएंट को विश्व स्तर पर ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इन दोनों को कंपनी पिछले साल के अंत में पेश किया था। डिफेंडर हार्ड टॉप के साथ कंपनी की इस रेंज में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। बता दें कि इस कार को कंपनी के डी7एक्स प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।

Land Rover Defender Hard Top Launch Details: लैंड रोवर डिफेंडर हार्ड टॉप इस साल अंत में होगी लॉन्च

कंपनी डिफेंडर 90 और डिफेंडर 110 को बेहतरीन तकनीकी के साथ पेश करेगी. इन दोनों ही कारों में इंडीपेंडेंट क्वाइल-स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ इलेक्ट्रिक एयर सस्पेंशन और 291 मिलीमीटर की बहुत बड़ी ग्राउंट क्लीयरेंस दी जाएगी।

Land Rover Defender Hard Top Launch Details: लैंड रोवर डिफेंडर हार्ड टॉप इस साल अंत में होगी लॉन्च

इसके अलावा इस कार में कई अन्य बेहतरीन फीचर्स जैसे एडवांस टो असिस्ट सिस्टम, पीवी प्रो टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉय ऑटो और एप्प्ल कारप्ले के साथ, एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम जैसे 3डी सराउंड कैमरा सिस्टम दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Land Rover Defender Hard Top Officially Confirmed For Later This Year Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 30, 2020, 16:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X