Lambo Ninebot GoKart Pro: अब पूरा हो सकता है लेम्बोर्गिनी खरीदने का सपना, जानें इस गो-कार्ट की कीमत

लेम्बोर्गिनी एक ऐसी कार कंपनी है, जिसे किसी पहचान की जरूरत नही हैं। लेम्बोर्गिनी ज्यादातर सुपर कार्स बनाती है, जिन्हें दुनिया भर की बाजारों में बेचा जाता है। लेम्बोर्गिनी की एक सुपरकार खरीदना हर किसी का सपना हो सकता है।

Lambo Ninebot GoKart Pro: अब पूरा हो सकता है लेम्बोर्गिनी खरीदने का सपना, जानें इस गो-कार्ट की कीमत

लेकिन इस कंपनी की कार खरीदना आसान नहीं हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी कीमत करोड़ों में होती है। हालांकि अब लेम्बोर्गिनी का वाहन खरीदने का सपना कुछ हद तक पूरा हो सकता है। भले ही वो वाहन एक सुपर कार न हो।

Lambo Ninebot GoKart Pro: अब पूरा हो सकता है लेम्बोर्गिनी खरीदने का सपना, जानें इस गो-कार्ट की कीमत

दरअसल चीन की मोबाइल एवं गैजेट्स निर्माता कंपनी शाओमी ने लेम्बोर्गिनी के साथ साझेदारी कर एक इलेक्ट्रिक गो-कार्ट को बनाया है। कंपनी ने इस गो-कार्ट का नाम नाइनबॉट गो-कार्ट प्रो रखा गया है और यह एक बैटरी चलित वाहन है। इस गो-कार्ट की कीमत 1450 डॉलर यानी करीब 1 लाख रुपये है।

Lambo Ninebot GoKart Pro: अब पूरा हो सकता है लेम्बोर्गिनी खरीदने का सपना, जानें इस गो-कार्ट की कीमत

आपको बता दें कि इस गो-कार्ट को लेम्बोर्गिनी की सुपरकार हुराकन ईवो से प्ररित होकर बनाया है और लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो एडिशन है। जानकारी के अनुसार शाओमी ने करीब दो साल पहले ही अपने नाइनबॉट गो-कार्ट को पेश किया था।

Lambo Ninebot GoKart Pro: अब पूरा हो सकता है लेम्बोर्गिनी खरीदने का सपना, जानें इस गो-कार्ट की कीमत

इसके डिजाइन की बात करें तो यह एक छोटी गो-कार्ट है, जो कि लो-द-ग्राउंड है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी कम है। इसके आकार की बात करें तो इस गो-कार्ट की लंबाई 142 सेमी, चौड़ाई 85 सेमी और ऊंचाई 60 सेमी रखी गई है।

Lambo Ninebot GoKart Pro: अब पूरा हो सकता है लेम्बोर्गिनी खरीदने का सपना, जानें इस गो-कार्ट की कीमत

इस लेम्बोर्गिनी गो-कार्ट में फुल एलईडी हेडलाइट्स, यूनीक एयरो, स्पॉइलर और यहां तक कि एक ब्लूटूथ स्पीकर का भी इस्तेमाल किया गया है। लेम्बोर्गिनी गो-कार्ट में लगे इस ब्लूटूथ स्पीकर में आप अपनी पसंद का म्यूजिक सुन सकते हैं या फिर इससे असली हुरकान वी10 का साउंट सेट कर सकते हैं।

Lambo Ninebot GoKart Pro: अब पूरा हो सकता है लेम्बोर्गिनी खरीदने का सपना, जानें इस गो-कार्ट की कीमत

कंपनी ने इस गो-कार्ट में 432 किलोवॉट ऑवर का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो कि एक इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर देती है। इसकी बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने पर 15 मील यानी 20 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इस गो-कार्ट की अधिकतम रफ्तार 40 किमी/घंटा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini Ninebot GoKart Pro Electric Vehicle Unveiled Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 21, 2020, 11:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X