Lamborghini Huracan STO Unveiled: लेम्बोर्गिनी हुराकन एसटीओ का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

सुपर कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई हुराकन एसटीओ का विश्व स्तर पर खुलासा कर दिया है। हुरकान एसटीओ या सुपर ट्रोफियो ओमालोगाटा, अब 'हुरकान' नाम के साथ कंपनी की लीगल वैरिएंट है। नई लैम्बोर्गिनी हुराकन एसटीओ को हुराकन जीटी 3 को श्रद्धांजलि देने के लिए पेश किया गया है।

Lamborghini Huracan STO Unveiled: लेम्बोर्गिनी हुराकन एसटीओ का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

नई लेम्बोर्गिनी हुराकैन एसटीओ अपने रेस-स्पेक जीटी 3 मॉडल से काफी प्रेरित है। जीटी 3 वैरिएंट की झलक न सिर्फ इसके डिजाइन में देखने को मिलती है, बल्कि कुछ एयरोडायनामिक तत्वों के लिए भी जीटी 3 वैरिएंट का अंश दिया गया है।

Lamborghini Huracan STO Unveiled: लेम्बोर्गिनी हुराकन एसटीओ का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

इसमें सामने की ओर बड़े एयर स्कूप, रूफ स्कूप, शार्क फिन, बड़े रियर विंग, पीछे की तरफ बड़े आकार के डिफ्यूज़र और एयर आउटलेट चैनल दिए गए हैं। कार के चारों ओर ये सभी एयरोडायनामिक एलीमेंट्स यहां तक कि पीछे बड़े आकार के विंग के साथ, हुरैकन एसटीओ को वायु-प्रवाह दक्षता बढ़ाने में मदद करते हैं।

Lamborghini Huracan STO Unveiled: लेम्बोर्गिनी हुराकन एसटीओ का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

इस कार को हल्का और मजबूत बनाने के लिए लेम्बोर्गिनी हुराकैन एसटीओ के 75 प्रतिशत बॉडी को कार्बन-फाइबर से बनाया गया है। इस सुपरकार में अन्य कई चीजों का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें लाइट-वेट टाइटेनियम रोल बार, कार्बन-फाइबर बकेट सीट के साथ 4-प्वाइंट सीट बेल्ट शामिल है।

Lamborghini Huracan STO Unveiled: लेम्बोर्गिनी हुराकन एसटीओ का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

इन सभी एलीमेंट्स से नई हुराकन एसटीओ के कुल वजन को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, हुरैकन एसटीओ में 20% हल्की विंडस्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है और इसमें मैग्नीशियम रिम्स लगाए हैं। जिसके चलते हुराकन एसटीओ का वजन 1,339 किग्रा है।

Lamborghini Huracan STO Unveiled: लेम्बोर्गिनी हुराकन एसटीओ का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

इसके इंजन की बात करें तो लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई हुराकन एसटीओ में 5.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड वी10 इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 640 बीएचपी की पॉवर और 565 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Lamborghini Huracan STO Unveiled: लेम्बोर्गिनी हुराकन एसटीओ का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

कंपनी का दावा है कि नई लेम्बोर्गिनी हुराकन एसटीओ 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3 सेकंड में ही हासिल कर लेती है, जबकि इस कार को 0 से 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंचने के लिए 9 सेकंड लगते हैं। इस कार की अधिकतम रफ्तार 310 किमी प्रति घंटा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini Huracan STO Unveiled Features Engine Specification Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, November 19, 2020, 10:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X