Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder Launch: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पाईडर हुई लॉन्च

लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) ने इंडस्ट्री में पहली बार अपने वाहन को एक नए तरीके से लाया है। लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पाईडर को डिजिटल तरीके से पेश किया गया है, जो कि इतिहास में पहली बार हो रहा है।

Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder Launch: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पाईडर लॉन्च कीमत जानकारी

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पाईडर को बेहद ही शानदार डिजाईन दिया गया है। इस सुपरकार में सामने स्प्लिटर रखा गया है तथा बड़े एयरडैम दिए गए है जिसके भीतर वर्टिकल फिन दिए गए है। इसमें हाई ग्लॉस ब्लैक में बम्पर को रखा गया है जिसमें नया डिफ्यूजर लगाया गया है।

Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder Launch: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पाईडर लॉन्च कीमत जानकारी

स्पाईडर का सॉफ्ट रूफ सिर्फ 17 सेकंड में पीछे चला जाता है तथा इसे 50 किमी/घंटा की गति तक में भी काम करवाया जा सकता है। चाहे सॉफ्ट टॉप खुला रहे या बंद रहे, पीछे के विंडो को इलेक्ट्रॉनिकली खोला जा सकता है जो कि उपर रहने पर विंडशील्ड का काम करते है।

Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder Launch: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पाईडर लॉन्च कीमत जानकारी

अगर यह नीचे रहते है तो कार के वी10 इंजन के आवाज को बेहतर करने का काम करते है। इसमें हटाए जा सकने वाले विंडशील्ड दिए गए है जो कि केबिन में होने वाले एयरोडायनामिक आवाज को कम कर देते है ताकि अधिक गति में भी बातचीत की जा सके।

Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder Launch: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पाईडर लॉन्च कीमत जानकारी

इसे कई रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, इसका सॉफ्ट टॉप कार के बॉडी लाइन व कलर को और बेहतर बना देता है। इसमें एचएमआई 8.4 इंच का टचस्क्रीन सेंट्रल कंसोल में दिया गया है जो कि कार करने, इन्टरनेट अक्सेस करने के काम आता है।

Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder Launch: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पाईडर लॉन्च कीमत जानकारी

स्पाईडर एक ड्राइवर को ध्यान में रखकर बनाई गयी कार है जो कि अनगिनत रंग व ट्रिम विकल्प के साथ आती है। कंपनी की एड पेर्सोनाम के माध्यम से ग्राहक इसे अपने पसंद के अनुसार तैयार करवा सकता है।

Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder Launch: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पाईडर लॉन्च कीमत जानकारी

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पाईडर में 6.10 लीटर वी10 पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जिसकी मदद से यह सिर्फ 3.5 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। इसकी अधिकतम गति को इलेक्ट्रॉनिकली 324 किमी/घंटा रखी गयी है।

Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder Launch: लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पाईडर लॉन्च कीमत जानकारी

इस सुपर कार का वजन 1509 किलोग्राम रखा गया है। लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो आरडब्ल्यूडी स्पाईडर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 175,838 यूरो यानि करीब 1.44 करोड़ रुपये तथा रजिस्ट्रेशन व टैक्स आदि की कीमत पर उतारा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder Launched.Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 7, 2020, 22:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X