Kia Motors Financial Offers For New Cars: किया मोटर्स पेश करेगी 3 माह ईएमआई कवर की स्कीम

कोरोना वायरस महामारी के चलते देश की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे अपने उत्पादन और अन्य सर्विसेज को शुरू कर रही हैं और सामान्य होने की कोशिश कर रही हैं। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर बहुत गहरा असर पड़ा है।

Kia Motors Financial Offers For New Cars: किया मोटर्स पेश करेगी 3 माह ईएमआई कवर की स्कीम

इसी के चलते कुछ वाहन निर्माता इस महामारी के दौरान अपने वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए नए और आकर्षक फाइनेंस पैकेज लेकर आ रहे हैं। इसी कड़ी में किया मोटर्स इंडिया ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 3 महीने के ईएमआई कवर की एक योजना पेश की है।

Kia Motors Financial Offers For New Cars: किया मोटर्स पेश करेगी 3 माह ईएमआई कवर की स्कीम

इस स्कीम के तहत कंपनी के अन्य विशेष ऑफर्स के साथ ही किफायती ईएमआई देने की सुविधा मिलती है। इस बारे में किया मोटर्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और सेल्स और मार्केटिंग के हेड मनोहर भट ने जानकारी दी है।

MOST READ: MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Kia Motors Financial Offers For New Cars: किया मोटर्स पेश करेगी 3 माह ईएमआई कवर की स्कीम

उन्होंने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि "हम इस योजना को लेकर बैंक से ही बात कर रहे हैं कि एक ऐसी स्कीम बनाई जाए जिसके तहत व्यक्ति को कवर दिया जाए, यदि वह किसी कारण से कमाई नहीं कर पा रहा है, चाहे वह कारण उसकी सेहत से जुड़ा हो या अन्य कोई भी हो।"

Kia Motors Financial Offers For New Cars: किया मोटर्स पेश करेगी 3 माह ईएमआई कवर की स्कीम

उन्होंने कहा कि "इस स्कीम के तहत तीन माह की ईएमआई दी जाएगी और इसके लिए हम कुछ बैंकों और अन्य आपसी कंपनियों से बात कर रहे हैं। इसके अलावा हमारे पास 8-साल और 7-साल की भी स्कीम है, जिसकी मदद से ईएमआई को काफी कम किया जा सकता है।"

Kia Motors Financial Offers For New Cars: किया मोटर्स पेश करेगी 3 माह ईएमआई कवर की स्कीम

आपको बता दें कि किया मोटर्स ने देश में अपने रिटेल ऑपरेशन को लगभग 85 प्रतिशत तक शुरू कर दिया है। इसमें किया मोटर्स के शोरूम और सर्विस सेंटर दोनों ही शामिल हैं। किया मोटर्स ने यह विश्वास दिलाया है कि सभी शोरूम और सर्विस सेंटर पर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

Kia Motors Financial Offers For New Cars: किया मोटर्स पेश करेगी 3 माह ईएमआई कवर की स्कीम

इसके साथ ही कर्मचारियों और ग्राहकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समय सेनेटाइजेशन प्रक्रिया का भा पालन किया जाएगा। किया मोटर्स ने इस बात की भी पुष्टि की है कि कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सोनेट को लॉन्च करने में इस महामारी की वजह से देरी हो रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia To Introduce Financial Solutions And EMI Covers For Customers, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 23, 2020, 18:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X