Kia Sorento Safety Rating: किया सोरेंटो को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

इन दिनों यूरो एनसीएपी अलग-अलग यूरो-स्पेक कारों का क्रैश टेस्ट कर रही है। हाल ही में यूरो एनसीएपी ने किया मोटर्स की फुल साइज एसयूवी किया सोरेंटो की क्रैश टेस्टिंग की है। किया मोटर्स के लिए अच्छी बात यह है कि इस कार ने इस क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।

Kia Sorento Safety Rating: किया सोरेंटो को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार यह 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग 2020 सोरेंटो के पूरे लाइनअप ने हासिल की है, जिसमें इस कार का प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट भी शामिल है। प्वाइंट्स की बात करें को सोरेंटो ने वयस्कों की सुरक्षा के लिए कुल 31.2 अंक यानि 82 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

Kia Sorento Safety Rating: किया सोरेंटो को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

वहीं बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस एसयूवी ने कुल 41.9 अंक हासिल किए हैं, जो कि लगभग 85 प्रतिशत अंक हैं। सेफ्टी असिस्टेंस केटेगरी की बात करें तो किया सोरेंटो ने कुल 14 अंक प्राप्त करके 87 प्रतिशत सेफ्टी रेटिंग हासिल की हैं।

Kia Sorento Safety Rating: किया सोरेंटो को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

हालांकि किया सोरेंटो एसयूवी ने 34.1 अंकों के साथ पैदल यात्री सुरक्षा में तुलनात्मक रूप से कम अंक प्राप्त किए हैं और यह अंक कुल 63 प्रतिशत होते हैं। यूरोपीय एनसीएपी ने टकराव के दौरान इस कार के कम्पार्टमेंस की स्थिरता की काफी सराहना की है।

Kia Sorento Safety Rating: किया सोरेंटो को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

इतना ही नहीं, इस कार ने साइड बैरियर टेस्ट में भी यात्रियों के शरीर के सभी महत्वपूर्ण अंगों को सुरक्षा प्रदान की है। सीट और सिर के संयम परीक्षणों से यह पता चलता है कि रियर-एंड टक्कर की स्थिति में इस कार ने व्हिपलैश की चोट से यात्रियों को अच्छी सुरक्षा प्रदान की है।

इस कार दिए गए स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें स्पीड असिस्टेंस, ऑक्यूपेंट स्टेटस मॉनिटरिंग, लेन सपोर्ट और एईबी शामिल हैं। इसके अलावा इस सुरक्षा को भी बेहतर बनाने के लिए उच्च शक्ति वाले स्टील बॉडी शेल का इस्तेमाल किया जाता है।

Kia Sorento Safety Rating: किया सोरेंटो को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

आपको बता दें कि यूरो-स्पेक किया सोरेंटो की पूरी लाइनअप में स्टैंडर्ड तौर पर 7-एयरबैग हैं। इसके अलावा व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल है, जो ड्राइवर को ब्रेकिंग और कॉर्नरिंग के दौरान नियंत्रण प्रदान करता है। इसमें एक नया फ्रंट सेंटर एयरबैग भी दिया गया है, जो अतिरिक्त सेफ्टी प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sorento Gets 5-Star Safety Rating Video Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 12, 2020, 14:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X