Kia Sonet Test Drive Starts: किया सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्ट ड्राइव हुई शुरू, जानें

किया सॉनेट (KIA SONET) को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाना है, इसकी बुकिंग भी पहले ही शुरू की जा चुकी है। किया सॉनेट कंपनी की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी होने वाली है, इसे कंपनी ढेर सारे फीचर्स व उपकरण लाने वाली है।

Kia Sonet Test Drive Starts: किया सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्ट ड्राइव हुई शुरू, जानें

हाल ही में हमने किया सॉनेट का रिव्यू भी किया है, जिसे आप यहां पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं। किया सॉनेट को कंपनी दो ट्रिम लेवल। तीन इंजन विकल्प व कई वैरिएंट व गियरबॉक्स विकल्प के साथ लाने वाली है। इसके साथ ही कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आने वाली है।

Kia Sonet Test Drive Starts: किया सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्ट ड्राइव हुई शुरू, जानें

लॉन्च से पहले किया सॉनेट को डीलरशिप पर पहुंचाया जा चुका था तथा अब इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दी गयी है, हाल ही में कई यूजर ने इसके टेस्ट ड्राइव के बारें में जानकारी दी है तथा इसे डीलरशिप के बाहर बड़ी एसयूवी सेल्टोस के साथ देखी गयी है।

Kia Sonet Test Drive Starts: किया सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्ट ड्राइव हुई शुरू, जानें

सेल्टोस की तरह ही इसे टेक-लाइन व जीटी-लाइन के साथ लाया जाएगा। किया सॉनेट को देश भर में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है तथा इसकी बुकिंग 10,000 यूनिट के पार हो गयी है। किया सॉनेट भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300 को टक्कर देने वाली है।

Kia Sonet Test Drive Starts: किया सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्ट ड्राइव हुई शुरू, जानें

अब ग्राहक शोरूम जाकर इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की असल जानकारी ले सकते हैं और अपनी बुकिंग के बारें में निर्णय ले सकते हैं। हाल ही में इसके एक्सेसरीज की जानकारी आई है, कंपनी इसमें ढेर सारे एक्सेसरीज का विकल्प भी देने वाली है।

Kia Sonet Test Drive Starts: किया सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्ट ड्राइव हुई शुरू, जानें

किया सॉनेट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 4.25 इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो व यूवो कनेक्टेड तकनीक के साथ दिया गया है, इसमें 57 यूवो कनेक्ट फीचर्स दिए गये हैं।

Kia Sonet Test Drive Starts: किया सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्ट ड्राइव हुई शुरू, जानें

सुरक्षा के लिहाज से किया सॉनेट में 6 एयरबैग,एबीएस के साथ ईबीडी, एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, ऑटोमेटिक हेडलैंप, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा आदि दिया गया है।

Kia Sonet Test Drive Starts: किया सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्ट ड्राइव हुई शुरू, जानें

किया सॉनेट की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हमारा अनुमान है कि इसे 7 - 12 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। किया सॉनेट की पूरी जानकारी हमला चुके हैं जिसमें इसकी ड्राइविंग अनुभव, डिजाईन, फीचर्स आदि शामिल है।

Image Courtesy: Krantikumar Gaikwad, Arjun Reddy/ Kia Sonet Club India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet Test Drive Starts. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X