Kia Sonet Sketches Officially Revealed: किया सॉनेट के स्केच इमेज हुए जारी, इंटीरियर का हुआ खुलासा

साउथ कोरियन कार निर्माता किया मोटर्स अपनी सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सॉनेट का आने वाली 7 अगस्त को ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इस कार की कुछ रेंडर इमेज जारी की हैं और इसके इंटीरियर का खुलासा किया है।

Kia Sonet Sketches Officially Revealed: किया सॉनेट के स्केच इमेज हुए जारी, इंटीरियर का हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार किया सॉनेट की कई शहरों में अनाधिकृत बुकिंग शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि कंनपी ग्लोबल डेब्यू के बाद इस कार की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर सकती है। कंपनी द्वारा जारी इमेज से इस कार के बारे में काफी जानकारी सामने आई है।

Kia Sonet Sketches Officially Revealed: किया सॉनेट के स्केच इमेज हुए जारी, इंटीरियर का हुआ खुलासा

इस कार के नए स्केज डिजाइन को देखकर माना जा रहा है कि यह प्रोडक्शन-स्पेक सॉनेट का स्केच है। इसमें देखा जा सकता है कि कंपनी ने अपनी सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल का इस्तेमाल किया है और इसके साथ ही स्लीक एलईडी हेडलाइट, कॉन्टोर्ड बोनट का इस्तेमाल किया गया है।

Kia Sonet Sketches Officially Revealed: किया सॉनेट के स्केच इमेज हुए जारी, इंटीरियर का हुआ खुलासा

इसके साथ ही एग्रेसिव एयर इनटेक और बच बॉडी क्लैडिंग दी गई है। पिछले हिस्से की बात करें तो यहां पर कनेक्टेड टेललैंप की एक जोड़ी देखने को मिलती है। इस कार के दो वैरिएंट्स के बारे में पहले ही जानकारी सामने आई थी।

Kia Sonet Sketches Officially Revealed: किया सॉनेट के स्केच इमेज हुए जारी, इंटीरियर का हुआ खुलासा

लेकिन अब इस स्केच इमेज से इस कार के जीटी ट्रिम का खुलासा हो गया है। ठीक किया सेल्टॉस की तरह ही जीटी लाइन स्पोर्टी वर्जन की सॉनेट के ग्रिल, बंपर और ब्रेक कैपिलर्स में रेड एक्सेंट दिया जाएगा, जिसके चलते यह कार बेहद आकर्षक लगेगी।

Kia Sonet Sketches Officially Revealed: किया सॉनेट के स्केच इमेज हुए जारी, इंटीरियर का हुआ खुलासा

इस कार के इंटीरियर की बात करें तो सॉनेट का इंटीरियर बाकी कारों के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम लगता है। इसके केबिन को क्लटर-फ्री डिजाइन और मेटालिक फिनिश दी गई है, साथ ही चारों ओर डायमंड नकल्ड पैटर्न भी दिए गए हैं।

Kia Sonet Sketches Officially Revealed: किया सॉनेट के स्केच इमेज हुए जारी, इंटीरियर का हुआ खुलासा

इस कार में 10.25-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक ही हाउसिंग में दिया गया है। इसके अलावा इस कार में यूवीओ कनेक्टेट कार तकनीक, साउंड मूड लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet Sketches Officially Out Revealed Exterior Interior Ahead Of Debut Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 30, 2020, 17:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X