Kia Sonet Mileage, Acceleration Revealed: किया सॉनेट के माइलेज का हुआ खुलासा, वेन्यू से हैं बेहतर

किया मोटर्स (KIA MOTORS) ने हाल ही में सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को लाया था तथा इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है। किया सॉनेट की देश में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है तथा ब्रोशर के सामने आने से इसके वैरिएंट व फीचर्स की जानकारी सामने आ गयी है।

Kia Sonet Mileage, Acceleration Revealed: किया सॉनेट के माइलेज का हुआ खुलासा

अब किया सॉनेट के माइलेज व एक्सिलरेशन की जानकारी सामने आ गयी है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है जो 83 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसे 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा, यह 18.4 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। यह 0 - 100 किमी/घंटा की गति 13.3 सेकंड में प्राप्त कर लेता है। हुंडई वेन्यू 17.52 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

Kia Sonet Mileage, Acceleration Revealed: किया सॉनेट के माइलेज का हुआ खुलासा

इसके साथ ही 1.0 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी शामिल है जो 120 बीएचपी का पॉवर व 172 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड आईएमटी व 7 स्पीड डीसीटी लगाया जाएगा। आईएमटी वैरिएंट 18.2 किमी/लीटर का माइलेज तथा 0 - 100 किमी/घंटा की गति 12.3 सेकंड में प्राप्त कर लेता है।

Kia Sonet Mileage, Acceleration Revealed: किया सॉनेट के माइलेज का हुआ खुलासा

वहीं सॉनेट डीसीटी वर्जन 18.3 किमी/लीटर का माइलेज तथा 0 - 100 किमी/घंटा की गति 11.3 सेकंड में प्राप्त कर लेता है। हुंडई वेन्यू आईएमटी हाल ही में लायी गयी है जिस वजह से माइलेज उपलब्ध नहीं है तथा वेन्यू डीसीटी 18.15 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

Sonet Mileage kmpl 0-100 kmph Power PS Torque Nm
1.2 P, 5MT 18.4 kmpl 13.3 s 83 115
1.0 P, iMT 18.2 kmpl 12.3 s 120 172
1.0 P, 7DCT 18.3 kmpl 11.3 s 120 172
1.5 D, 6MT 24.1 kmpl 12.3 s 100 240
1.5 D, 6AT 19.0 kmpl 11.8 s 115 250
Kia Sonet Mileage, Acceleration Revealed: किया सॉनेट के माइलेज का हुआ खुलासा

किया सॉनेट डीजल इंजन 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उप्लाद्भ है तथा दोनों ही गियरबॉक्स के साथ अलग पॉवर प्रदान करता है। सॉनेट डीजल मैन्युअल 24.1 किमी/लीटर का माइलेज तथा ऑटोमेटिक 19 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

Kia Sonet Mileage, Acceleration Revealed: किया सॉनेट के माइलेज का हुआ खुलासा

सॉनेट डीजल ऑटोमेटिक 0 -100 किमी/घंटा की गति जहां 11.8 सेकंड में प्राप्त कर लेता है वहीं मैन्युअल वैरिएंट को 12.3 सेकंड का समय लगता है। हुंडई वेन्यू डीजल मैन्युअल 23.4 किमी/लीटर का माइलेज देता है तथा डीजल ऑटोमेटिक उपलब्ध नहीं है।

Kia Sonet Mileage, Acceleration Revealed: किया सॉनेट के माइलेज का हुआ खुलासा

इन आकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि समान इंजन व गियरबॉक्स होने के बावजूद किया सॉनेट, हुंडई वेन्यू के मुकाबले अधिक माइलेज प्रदान करता है। किया सॉनेट को पहले ही दिन 6500 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई है।

Kia Sonet Mileage, Acceleration Revealed: किया सॉनेट के माइलेज का हुआ खुलासा

आने वाले हफ्तों में किया सॉनेट की बिक्री शुरू होने वाली है। इसे दो ट्रिम जीटी-लाइन व टेक-लाइन के विकल्प में लाया जाएगा। भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसे मॉडल को टक्कर देने वाली है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet Mileage, Acceleration Revealed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X