Kia Sonet Makes Gaming Debut: किया मोटर्स की यह कार GTA-5 गेम में हुई शामिल, देखें वीडियो

कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सॉनेट का ग्लोबल डेब्यू करीब एक माह पहले ही किया था। अब कंपनी इस कार को 18 सितंबर को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। ग्लोबल डेब्यू के बाद अब किया सॉनेट अपना गेमिंग डेब्यू भी कर लिया है।

Kia Sonet Makes Gaming Debut: किया मोटर्स की यह कार GTA-5 गेम में हुई शामिल, देखें वीडियो

आपको बता दें कि किया सॉनेट को जीटीए 5 गेम में शामिल किया गया है। जीटीए 5 यानी ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 5 एक बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय कम्प्यूटर गेम है। इस कार के गेम में शामिल होने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इसका लुक बिल्कुल असली जैसा लग रहा है।

Kia Sonet Makes Gaming Debut: किया मोटर्स की यह कार GTA-5 गेम में हुई शामिल, देखें वीडियो

गेम खेलने वाला व्यक्ति इस कार के बारे में पूरी जानकारी भी देता है। इसके साथ ही इस गेम में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को भी दिखाया गया है। इस गेम में दोनों ही कारें असली जैसी नजर आ रही हैं और सॉनेट को उन्हीं कलर ऑप्शन में शामिल किया गया है, जो असल में कंपनी द्वारा पेश किए गए हैं।

Kia Sonet Makes Gaming Debut: किया मोटर्स की यह कार GTA-5 गेम में हुई शामिल, देखें वीडियो

किया सॉनेट को दो ट्रिम टेक लाइन व जीटी लाइन में लाया जाना है। किया सॉनेट को एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ तथा जीटीएक्स वैरिएंट में लाया जाएगा। टेक लाइन ट्रिम में एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ और जीटी लाइन ट्रिम में जीटीएक्स+ वैरिएंट उतारा जाएगा।

Kia Sonet Makes Gaming Debut: किया मोटर्स की यह कार GTA-5 गेम में हुई शामिल, देखें वीडियो

किया सॉनेट को कुल तीन इंजन विकल्प के साथ लाया जाना है जिसमें 2 पेट्रोल व 1 डीजल शामिल है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है जो 83 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसके साथ ही 1.0 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी शामिल है जो 120 बीएचपी का पॉवर व 172 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

किया सॉनेट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 4.25 इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो व यूवो कनेक्टेड तकनीक के साथ दिया गया है, इसमें 57 यूवो कनेक्ट फीचर्स दिए गये हैं।

Kia Sonet Makes Gaming Debut: किया मोटर्स की यह कार GTA-5 गेम में हुई शामिल, देखें वीडियो

सुरक्षा के लिहाज से किया सॉनेट में 6 एयरबैग,एबीएस के साथ ईबीडी, एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, ऑटोमेटिक हेडलैंप, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा आदि दिया गया है।

Image Courtesy: G5 Gamers/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet Makes Its Gaming Debuts With GTA-5 India Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 7, 2020, 10:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X