Kia Sonet Launched In India: किया सॉनेट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.71 लाख रुपये

किया मोटर्स इंडिया ने भारत में सॉनेट (SONET) एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की भारत में तीसरी मॉडल है, यह कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल बन गयी है। किया सॉनेट को 6.71 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लाया गया है।

Kia Sonet Launched In India: किया सॉनेट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.71 लाख रुपये, जानें वैरिएंट, माइलेज

किया सॉनेट को छह वैरिएंट में लाया गया है, जिसमें जीटी-लाइन व टेक लाइन ट्रिम के तहत लाया गया है। टेक लाइन ट्रिम में एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+ और जीटी लाइन ट्रिम में जीटीएक्स+ वैरिएंट उतारा गया है। किया सॉनेट के टॉप स्पेक वैरिएंट 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

Kia Sonet Launched In India: किया सॉनेट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.71 लाख रुपये, जानें वैरिएंट, माइलेज

किया सॉनेट कांसेप्ट को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था तथा इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। सॉनेट की बुकिंग 20 अगस्त से शुरू कर दी गयी है, पहले दिन ही इसे 6500 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई थी और अब बुकिंग 25,000 के पार हो गयी है तथा हर दिन 1000 बुकिंग कंपनी को प्राप्त हो रही है। इसे कंपनी की डीलरशिप व वेबसाईट पर 25,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।

MOST READ: सुपरस्टार ममूटी की '369' कार कलेक्शन की खूब हो रही चर्चा, जानेंMOST READ: सुपरस्टार ममूटी की '369' कार कलेक्शन की खूब हो रही चर्चा, जानें

Kia Sonet Launched In India: किया सॉनेट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.71 लाख रुपये, जानें वैरिएंट, माइलेज

किया सॉनेट को बेहद ही स्टाइलिश लुक दिया गया है, इसमें ढेर सारे फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं। किया सॉनेट में एलईडी हेडलैंप व इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल, फोग लैंप, सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, 16 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, हार्टबीट एलईडी टेल लाइट, रिफ्लेक्टर स्ट्रिप, फौक्स डीफ्यूजर दिया गया है।

Smartstream G1.2 G1.0 T-GDI D1.5 CRDi WGT D1.5 CRDi VGT
HTE ₹6.71 Lakh (5MT) ₹8.05 Lakh (6MT)
HTK ₹7.59 Lakh (5MT) ₹8.99 Lakh (6MT)
HTK+ ₹8.45 Lakh (5MT) ₹9.49 Lakh (6iMT) / ₹10.49 Lakh (7DCT) ₹9.49 Lakh (6MT) ₹10.39 Lakh (6AT)
HTX ₹9.99 Lakh (6iMT) ₹9.99 Lakh (6MT)
HTX+ ₹11.65 Lakh (6iMT) ₹11.65 Lakh (6MT)
GTX+ ₹11.99 Lakh (6iMT) ₹11.99 Lakh (6MT)
Kia Sonet Launched In India: किया सॉनेट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.71 लाख रुपये, जानें वैरिएंट, माइलेज

किया सॉनेट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 4.25 इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो व यूवो कनेक्टेड तकनीक के साथ दिया गया है। इसमें 57 यूवो कनेक्ट फीचर्स दिए गये हैं। इसमें सामने वेंटीलेटेड सीट, वायरलेस चार्जिंग, डी-कट स्टीयरिंग व्हील, कई कंट्रोल बटन के साथ, पीछे एसी वेंट्स, एयर प्योरीफायर, इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित कई फीचर्स दिए गये हैं।

MOST READ: सनी लियोन ने खरीदी नई मासेराती कार, फीचर्स का नहीं है कोई जवाबMOST READ: सनी लियोन ने खरीदी नई मासेराती कार, फीचर्स का नहीं है कोई जवाब

Kia Sonet Launched In India: किया सॉनेट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.71 लाख रुपये, जानें वैरिएंट, माइलेज

सुरक्षा के लिहाज से किया सॉनेट में 6 एयरबैग,एबीएस के साथ ईबीडी, एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, ऑटोमेटिक हेडलैंप, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा आदि दिया गया है।

Kia Sonet Launched In India: किया सॉनेट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.71 लाख रुपये, जानें वैरिएंट, माइलेज

किया सॉनेट को कुल तीन इंजन विकल्प के साथ लाया जाना है जिसमें 2 पेट्रोल व 1 डीजल शामिल है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है जो 83 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसके साथ ही 1.0 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी शामिल है जो 120 बीएचपी का पॉवर व 172 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Smartstream G1.2 G1.0 T-GDI D1.5 CRDi WGT D1.5 CRDi VGT
18.4 kmpl 18.2 kmpl 24.1 kmpl 19.0 kmpl

MOST READ: सरकारी डॉक्टर नौकरी छोड़ बना ऑटो ड्राइवर, बताई यह वजह

Kia Sonet Launched In India: किया सॉनेट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.71 लाख रुपये, जानें वैरिएंट, माइलेज

वहीं डीजल इंजन को दो ट्यून स्टेट में उपलब्ध कराया जाएगा। पहला 1.5 लीटर डीजल 100 बीएचपी का पॉवर व 240 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड मैन्युअल लगाया जाएगा। यह इंजन ही 115 बीएचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है।

Kia Sonet Launched In India: किया सॉनेट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.71 लाख रुपये, जानें वैरिएंट, माइलेज

किया सॉनेट को बेज गोल्ड, ब्लू, ब्लैक, वाइट, ग्रे, रेड, सिल्वर व क्लियर वाइट रंग में उपलब्ध कराया जाएगा, इसके वहीं तीन रंग विकल्प रेड/ब्लैक, बेज गोल्ड/ब्लैक व वाइट/ब्लैक को डुअल टोन में उपलब्ध कराया गया है। हाल ही में हमनें किया सॉनेट को चलाया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Sonet Launched In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X